इंदौर (Indore News) : इंदौर-ग्वालियर के बीच शुरू हो रही इंडिगो की पहली सीधी उड़ान और इंदौर-दुबई के मध्य पुनारंभ की जा रही फ्लाइट कनेक्टिविटी के अवसर पर आज इंदौर एयरपोर्ट पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने इस कार्यक्रम में वर्चुअल तौर पर भोपाल से ही सहभागिता की।
इस कार्यक्रम में केन्द्री य नागरिक उड्डयन मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, केन्द्रीय कृषि मंत्री श्री नरेन्द्री सिंह तोमर, नागरिक उड्डयन राज्यी मंत्री जनरल वीके सिंह (सेवानिवृत्त), इंदौर एयरपोर्ट से जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट, पर्यटन मंत्री सुश्री उषा ठाकुर, सांसद श्री शंकर लालवानी, श्री कैलाश विजयवर्गीय, श्री गौरव रणदिवे, पूर्व आईडीए अध्यक्ष श्री मधु वर्मा एवं अन्य क्षेत्रीय विधायकगण तथा ग्वालियर जिले से मंत्रीगण एवं विधायकगण, भारतीय विमान प्रावधिकरण के वरिष्ठत अधिकारियों सहित अन्य विशिष्टू व्यवक्तियों ने वर्चुअल तौर पर हिस्सा् लिया।
कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्री सिंधिया ने आज मध्यप्रदेश के अंतर्राष्ट्री य और घरेलू हवाई संपर्क को मजबूत करने वाली दो उड़ानों का हरी झंडी दिखाकर वर्चुअल शुभारंभ किया। इस अवसर पर इंदौर-दुबई की फ्लाइट की पहली यात्री सुश्री रश्मी दीक्षित को मंत्री श्री सिलावट एवं सांसद श्री लालवानी ने बोर्डिंग पास प्रदान किया।
इंदौर को मिली हवाई सुविधा बनेगी विकास का इंजन – मुख्यमंत्री श्री चौहान
मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा कि “इंदौर सदैव ही इतिहास रचता रहा है और इसी दिशा में इंदौर गत दिवस वैक्सीनेशन में शत प्रतिशत नागरिकों को प्रथम डोज लगवा चुका है, जिसके लिए मैं इंदौर के नागरिकों, जनप्रतिनिधि एवं प्रशासन को शुभकामनाएं देता हूँ। “उन्होंने कहा कि इंदौर अनंत संभावनाओं का शहर है और आज इंदौर को फ्लाइट कनेक्टिविटी की जो सौगात मिली है उससे प्रदेश एवं इंदौर के विकास की संभावनाओं को नए पंख मिलेंगे। उन्होंने कहा कि इंदौर को मिली यह हवाई सुविधा केवल इंदौर के लिए ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश के लिए विकास का इंजन बनेगी।
इंदौर हवाई मार्ग के द्वारा 13 शहरों से जुड़ा- मंत्री श्री सिंधिया
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि इंदौर ऐतिहासिक नगरी है जिसने हमेशा ही देश को रास्ता दिखाया है। इंदौर शहर पर हम सभी को गर्व है। इंदौर कई दिशाओं में नंबर वन है फिर चाहे वो स्वच्छता हो, वाटर पल्स, स्मार्ट सिटी या फिर वैक्सिनेशन अभियान हो। इंदौर के शत प्रतिशत नागरिकों को वैक्सिनेशन का प्रथम डोज लगने पर मैं जिले के नागरिकों को बधाई देता हूं। इंदौर मध्यप्रदेश का गौरव है, जिसकी क्षमता सिर्फ प्रदेश या देश तक सीमित नहीं है, बल्कि विश्व पटल पर हमे इसकी क्षमता को उजागर करना है, जिसमे आज से शुरू हुई फ्लाइट कनेक्टिविटी हमारा पहला कदम है।
उन्होंने कहा कि इंदौर-ग्वालियर-दिल्ली मार्ग पर सीधी विमान सेवा की शुरुआत से प्रदेश में व्याकपार एवं पर्यटन के क्षेत्र में नए अवसरों को बढ़ावा मिलेगा। मंत्री श्री सिंधिया ने कहा कि पिछले 53 दिनों में मध् प्रदेश को 58 नई उड़ानें मिलीं और 314 नए विमानों की आवाजाही से राज्य में इनकी संख्या 424 से बढ़कर 738 हो गई है। इंदौर पहले केवल 8 शहरों से जुड़ा था लेकिन अब वह 13 शहरों से जुड़ चुका है और इसी प्रकार ग्वालियर का वायु संपर्क भी 4 शहरों से बढ़कर 6 शहरों तक हो गया है।
प्रदेश के विकास में हवाई सुविधाएं बनेंगी मील का पत्थर – मंत्री श्री सिलावट
जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री चौहान एवं केंद्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के नेतृत्व में मिली ये सौगात मध्यप्रदेश के विकास को नई ऊंचाइयों तक ले जायेगी। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री चौहान और केंद्रीय मंत्री श्री सिंधिया के मार्गदर्शन में स्थापित हुए इस नए कीर्तिमान के लिए उन्हें इंदौर वासियों की ओर से आभार प्रकट किया। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री चौहान एवं केंद्रीय मंत्री श्री सिंधिया से निवेदन किया कि इंदौर एयरपोर्ट का अंतरराष्ट्रीय मानकों के तहत विस्तारीकरण किया जाए एवं इंदौर से पुणे, अमृतसर और सूरत के लिए भी हवाई सुविधा शुरू की जाए। उन्होंने कहा कि बेहतर फ्लाइट कनेक्टिविटी से इंदौर को व्यापारिक दृष्टिकोण से नया बल प्राप्त होगा एवं उद्योग के क्षेत्र में निवेश बढ़ेगा तथा युवाओं के लिए रोजगार भी सृजित होंगे।
इंदौर को इंटरनेशनल एयरपोर्ट की सुविधा प्रदान कर आयात निर्यात को दे बढ़ावा – सांसद श्री लालवानी
सांसद श्री शंकर लालवानी ने इंदौर की जनता की ओर से मुख्यमंत्री श्री चौहान एवं केंद्रीय मंत्री श्री सिंधिया को आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि इंदौर को आगे आने वाले समय में भी हवाई यात्राओं में और बेहतर सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री चौहान से अनुरोध किया कि इंदौर एयरपोर्ट का अंतरराष्ट्रीय मानकों के आधार पर विस्तारीकरण कर आयात निर्यात को बढ़ावा देने में गति प्रदान करें।