बिगड़ते मौसम की वजह से उड़ाने हो रही रद्द, दिल्ली की ओर से आने वाली 5 फ्लाइट्स डायवर्ट

Pinal Patidar
Published on:

देशभर में एक तरफ जहाँ फरवरी माह में अप्रैल जैसी गर्मी महसूस की गयी वहीं दूसरी तरफ मार्च माह में राजधानी दिल्ली समेत मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश तथा राजस्थान में मौसम के मिजाज तथा तापमान में बड़ा परिवर्तन दर्ज किया गया है। इसके साथ ही उत्तर पश्चिम और पूर्वी भारत में 20 मार्च को भी मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है।

बिगड़ते मौसम की वजह से किसानों को तो नुकसान हो ही रहा है साथ ही इसका असर फ्लाइट्स पर भी देखने को मिल रहा है। जानकारी के लिए बता दें दिल्ली की और आने वाली 10 उड़ाने डायवर्ड कर दी गई है। बता दें सात विमानों को जयपुर और तीन विमानों को लखनऊ भेजा गया है। बिगड़ते मौसम की वजह से इन फ्लाइट्स को डायवर्ड किया गया है। कई जगह पर तेज बारिश तो कई जगह पर ओलावृष्टि हो रही है।

Also Read – BJP सांसद और अभिनेत्री किरण खेर हुई कोरोना संक्रमित, ट्विटर पर दी जानकारी

बात अगर मध्यप्रदेश की करें तो इन दिनों मध्यप्रदेश के कई जिलों में तेज मूसलाधार बारिश हो रही है। बेमौसम बारिश के कारण किसानों को काफी नुकसान हुआ है। मौसम विभाग के मुताबिक, राज्य में 20 मार्च तक ऐसा ही मौसम रहेगा। इसके बाद मौसम में बड़ा परिवर्तन आएगा। बेमौसम बरसात के कारण भोपाल के लोगों को गर्मी से राहत मिली है। जानकारी के लिए बता दें बारिश और ओले गिरने का दौर जारी है। खेत से लेकर सड़क तक बर्फ की चादर बिछी दिखाई दे रही है। नजारा कश्मीर के जैसा नजर आ रहा है। हालांकि, भारी बारिश और ओलावृष्टि के चलते किसानों को काफी नुकसान हुआ है। खेत में खड़ी और खलिहान में कटकर रखी फसल तबाह हो गई।

मौसम विभाग के अनुसार, वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से 20 मार्च तक इस प्रकार का मौसम देखने को मिलेगा। मौसम विभाग ने राजधानी भोपाल समेत उज्जैन,रीवा , सागर, ग्वालियर, शहडोल, जबलपुर ,इंदौर, नर्मदापुरम,चंबल संभाग के जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस बेमौसम बारिश के कारण फसलों को भी काफी नुकसान पहुंचा है। इसके साथ ही इंदौर समेत प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में कल से ही बारिश के साथ ओले का दौर जारी है।