इंदौर (Indore News) : मुख्य न्यायमूर्ति श्री मोहम्मद रफीक एवं प्रशासनिक न्यायाधिपति व अध्यक्ष राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण श्री प्रकाश श्रीवास्तव की गरिमामय उपस्थिति में समस्त जिलों के पोस्ट ऑफिस पर विधिक सेवा प्राधिकरण की विभिन्न योजनाओं से संबंधित फ्लेक्स बोर्ड स्थापित किये जाने के कार्यक्रम का वर्चुअल माध्यम से आयोजन किया गया।
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली द्वारा दिये गये दिशा-निर्देश के पालन मंत 23 सितम्बर, 2021 को देश के समस्त पोस्ट ऑफिसों में प्राधिकरण की योजनाओं से संबंधित फ्लेक्स बोर्ड स्थापित किये गये। गौरतलब है कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं भारतीय डाक एवं दूरसंचार सेवा विभाग के समन्वय से विधिक सेवा प्राधिकरण की योजनाओं का प्रचार-प्रसार वृहद स्तर पर किया जाना है, ताकि जरूरतमंद एवं जन सामान्य तक प्राधिकरण की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी पहुंचे।
जिसका लक्ष्य एक मात्र यह है कि कोई भी व्यक्ति निर्धनता, निःशक्तता, निरक्षरता, अज्ञानता, निर्योग्यता के कारण अपने न्याय प्राप्त करने के संवैधानिक अधिकारों से वंचित न होने पायें। प्राधिकरण की कल्याणकारी योजनाओं जैसे-लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम, निःशुल्क विधिक सहायता योजना, म.प्र. अपराध पीड़ित प्रतिकर योजना, पुलिस थाने में आपके अधिकार आदि से संबंधित फ्लैक्स बोर्ड लगाये गये तथा अन्य विभिन्न योजनाओं से संबंधित पेम्प्लेटस डाकघर कर्मचारी को वितरित किये जाने हेतु सौंपे गये।
इसके साथ ही डाकघर विभाग के प्रमुख अधिकारी एवं कर्मचारियों को नालसा मोबाईल ऐप की जानकारी देते हुए ऐप डाउनलोड करवायी गयी व बताया गया कि इस ऐप के माध्यम से कोई भी सामान्य व्यक्ति निःशुल्क विधिक सहायता, मध्यप्रदेश अपराध पीड़ित प्रतिकर योजना, मध्यस्थता योजना आदि से संबंधित ऑनलाईन आवेदन प्रस्तुत कर सकता है तथा घर बैठे इसका लाभ उठा सकता है।
इसी तारतम्य में जिला मुख्यालय पर प्रधान जिला न्यायाधीश श्री दिनेश कुमार पालीवाल के मार्गदर्शन में जी.पी.ओ. चौराहा स्थित प्रमुख डाकघर पर जिला न्यायाधीश एवं सचिव श्री मनीष कुमार श्रीवास्तव एवं श्री श्रीनिवास जोशी, वरिष्ठ पोस्टमास्टर, इंदौर, जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री दिग्विजय सिंह एवं पैरालीगल वॉलेंटियर कमलेश्वर सिंह की उपस्थिति में फ्लेक्स बोर्ड स्थापित कर योजना का शुभारम्भ किया गया। इसी तारतम्य में इंदौर नगर प्रधान डाकघर में भी प्रवर अधीक्षक डाकघर इंदौर नगर मण्डल श्री एम.के. श्रीवास, पोस्ट मास्टर श्री बाफना की उपस्थिति में फ्लैक्स बोर्ड स्थापित कराये गये।
जिला प्राधिकरण के सचिव मनीष कुमार श्रीवास्तव द्वारा बताया गया कि डाक विभाग (डीओपी) भारत के संचार नेटवर्क के विश्वसनीय प्रमुख स्तम्भों में से एक है। डाक विभाग द्वारा दी जा रही सेवाओं के सम्बंध में ग्रामीण एवं शहर के निवासियों का डाकघरों में निरंतर आना-जाना लगा रहता है। विशेषकर सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले निर्धन जरूरतमंद पात्र लोगों को निःशुल्क विधिक सहायता एवं सलाह विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा उपलब्ध कराई जाती है, इस तथ्य की जानकारी हेतु डाकघरों में बैनर लगाये जा रहे हैं और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का पता लिखे हुए लिफाफे एवं जरूरतमंद योग्य व्यक्तियों को विधिक सहायता हेतु दिये जाने वाले आवेदन पत्र भी डाकघरों में रखे जायेंगे।
जिससे निःशुल्क विधिक सेवा प्राप्त करने के लिये पात्र एवं इच्छुक व्यक्ति डाक विभाग के माध्यम से अपना आवेदन विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय को प्रेषित करा सकेगें। कार्यक्रम का संचालन श्री अजय बाफना व आभार प्रदर्शन श्री सतीश अग्रवाल द्वारा किया गया ।