पांच साल की बच्ची ने किया कमाल, ऑनलाइन क्लास की परीक्षा में लाई 200 में से 200 अंक

Ayushi
Updated on:

इंदौर: कोरोना महामारी के चलते भी 1 साल से स्कूल संस्थान बंद पड़े थे लेकिन उसके बावजूद भी स्कूलों की तरफ से पढाई करवाई जा रही थी। पढाई भलेही ऑनलाइन के माध्यम से करवाई जा रही थी लेकिन बच्चों पर पूरा ध्यान टीचर्स द्वारा दिया जा रहा था। अभी हाल ही में इसका एक निष्कर्ष निकलकर सामने आया है।

जिसमें पता चला है कि ऑनलाइन क्लास के बाद भी बच्चे अच्छे नंबर से पास हो रहे हैं। हाल ही में आन लाइन पढाई में श्री बी.डी. तोषनीवाल माहेश्वरी बाल मंदिर छत्रीबाग की 5 वर्ष की छात्रा निष्ठा साबू K.G. 2 nd में 200/200 अंक लॉकर 100.00% 1 डिवीजन पास हुई। यह छात्रा भाजपा नेता देवेन्द्र ईनाणी की नाती है।