दिल्ली के भीड़ भरे इलाके में गिरी चार मंजिला इमारत, मलबे में कई लोगों के दबने की आशंका

Pinal Patidar
Updated on:

नई दिल्ली: हाल ही में एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं दरअसल, नॉर्थ दिल्ली के सब्ज़ी मंडी इलाक़े में चार मंज़िला इमारत गिर गई हैं। इस खतनाक घटना के बाद राहत और बचाव कार्य जारी है। वहीं फायर डिपार्टमेंट की गाड़ी को मौक़े पर रवाना किया गया है।

वहीं आपको बता दें मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कई लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। साथ ही मलबे में कई गाड़ियां भी दबी हैं। वहीं इस घटना के बाद इलाके में अफरा तफरी मच गई है। फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

इमारत ढहने की घटना पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा है, ”सब्जी मंडी इलाके में इमारत गिरने का हादसा बेहद दुखद। प्रशासन राहत और बचाव कार्य में जुटा है, ज़िला प्रशासन के माध्यम से मैं खुद हालात पर नज़र बनाए हूं.”

साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि दोपहर करीब 11:50 पर सब्जी मंडी से एक फोन कॉल की गई थी जिसमें बताया गया था कि यहां एक इमारत ढह गई है। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पांच फायर टेंडर गाड़ियां पहुंची हैं। यह इमारत मालका गंज के नजदीक, दिल्ली में रॉबिन सिनेमा के सामने स्थित थी।