हिमाचल प्रदेश में बारिश से हाल बेहाल, शिमला में पांच सड़कें हुई बंद

Akanksha
Published on:

शिमला: जहा एक ओर देश कोरोना वायरस महामारी से लड़ रहा है वही दूसरी ओर बारिश अब लोगों के मुसीबत का कारन बन गई है। हिमाचल प्रदेश में बारिश से पुरे प्रदेश में हाहाकार मचा हुआ है। शनिवार को लगातार बारिश से लोगों की दिनचर्या पर काफी असर पड़ा है वही राज्य में कई जगहों पर भूस्खलन ने कई सड़कों को अवरुद्ध कर दिया है। शिमला, मंडी समेत सभी इलाकों में शनिवार सुबह से बारिश हो रही है।

शनिवार को मौसम विभाग ने राज्य के कई स्थानों पर भारी बारिश की सम्भावना जताई है। मौसम विभाग के अनुसार, 30 जुलाई तक पूरे राज्य में मौसम खराब रहेगा। वहीं, राज्य के कई जिलों में 26 और 27 जुलाई को भारी बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग के अनुसार, 26 जुलाई को चंबा, कांगड़ा, शिमला, सोलन और सिरमौर, जबकि 27 को ऊना, बिलासपुर, कांगड़ा, मंडी और सोलन में गरज और भारी बारिश के लिए पीला अलर्ट जारी हुआ। साथ ही प्रशासन को सतर्क रहने को कहा गया है। जानकारी के अनुसार, मंडी जोन में 20 सड़कें, हमीरपुर जोन में छह, शिमला जोन में पांच सड़कें बंद हैं।

वही दूसरी ओर राज्य में लगातार बारिश हो रही है। जिसके कारण लोगों का सामान्य जीवन भी बाधित हो रहा है। कांगड़ा जिले में पिछले 24 घंटों में सबसे अधिक 87 मिमी और धर्मशाला में 48 मिमी बारिश हुई है। वही शिमला के जुबेरहट्टी में 48 मिमी, सोलन में 35 मिमी, चंबा में 22 मिमी, डलहौजी में 27 मिमी, नाहन में 6 मिमी और बिलासपुर में 24 मिमी वर्षा दर्ज की गई है।