नागपुर की एक फैक्ट्री में बॉयलर फटने से पांच लोगों की मौके पर मौत

Akanksha
Published on:

महाराष्ट्र में बॉयलर फटने से हड़कंप मच गया। दरअसल मामला नागपुर का है जहा एक फैक्ट्री में बॉयलर फटने से पांच लोगों की मौत हो गई। वही नागपुर पुलिस ने बताया कि जिले के उमरेड तहसील के बेला गांव में यह हादसा हुआ। पुलिस के अनुसार शनिवार को दोपहर दो बजे मानस एग्रो इंडस्ट्रीज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के बायो गैस प्लांट के पास यह विस्फोट हुआ।

पुलिस ने जानकारी दी कि मृतकों की पहचान मंगेश प्रभाकर नौकारकर (21), लीलाधर वामनराव शिंदे (42), वासुदेव लाडी (30), सचिन प्रकाश वाघमरे (24) और प्रफुल्ल पांडुरंग मून (25) के तौर पर हुई है और सभी वाडगांव के रहने वाले थे। इसमें सचिन वाघमरे वेल्डर का काम करते थे जबकि अन्य सहायक के तौर पर काम कर रहे थे। वही पांचों कर्मचारी हादसे में झुलस गए थे और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस अधीक्षक राकेश ओला ने घटनास्थल का दौरा किया।