नई दिल्ली : देशभर में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है. राज्य सरकार द्वारा लगाए जा रही पांबंदियों का भी बढ़ते संक्रमण का कोई असर नहीं हो रहा है. बता दें कि बीते 24 घंटों में कोरोना के करीब 68,000 से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं. बीते साल अक्टूबर महीने के बाद इतने ज्यादा केस सामने आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में भारत में 68,020 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान, 291 लोगों की कोरोना की वजह से जान चली गई है. अब तक कुल 1,61,843 लोग घातक वायरस की वजह से जान गंवा चुके हैं. भारत में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,20,39,644 पहुंच गए हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे यानी एक दिन में 32,231 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं जबकि भारत में अब तक 1,13,55,993 लोग वायरस को मात देने में सफल हुए हैं. दैनिक आधार पर, कोरोना के नए मामलों की तुलना में ठीक होने मरीजों की संख्या कम होने से एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़ी है. देश में कोरोना के एक्टिव मामले बढ़कर 5,21,808 हो गए हैं यानी 5 लाख से ज्यादा लोगों का अभी इलाज चल रहा है.