राम मंदिर पर ऐतिहासिक फैसला देने वाले 5 जजों को मिला ‘विशेष’ निमंत्रण, VIP लिस्ट में नाम शामिल

Suruchi
Published on:

अयोध्या के राम मंदिर में प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम 22 को होने जा रहा है। पूरे देश भर में उत्सव का माहौल है। सभी राम भक्ति में डूबे नजर आ रहे है। इसके अलावा पूरे देश से लाखों की संख्या में श्रद्धालु अयोध्या पहुंचेगे। बताया जा रहा है अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में सुप्रीम कोर्ट के उन 5 जजों को आमंत्रण भेजा गया है जिन्होंने राम मंदिर पर ऐतिहासिक फैसला सुनाया था।

बता दें अयोध्या में रामलला का प्राण प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी को होना है। इस समारोह में राम जन्मभूमि के पक्ष में फैसला देने वाले उन 5 जजों को मंदिर ट्रस्ट की ओर से भी आमंत्रित किया गया है। इन्हीं 5 जजों को बुलाने के बाद अयोध्या में राम मंदिर बनने की तस्वीर बिल्कुल साफ हो गई थी, बता दें ये फैसला साल 2019 में आया था। इन आमंत्रितों में पूर्व मुख्य न्यायाधीशों, न्यायाधीशों और शीर्ष वकीलों सहित 50 से अधिक न्यायविद भी शामिल हैं।

इन 5 जजों को किया आमंत्रित

इसके अलावा आमंत्रितों में सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता और पूर्व अटॉर्नी जनरल के.के वेणुगोपाल का नाम भी शामिल है। इसके साथ ही राम मंदिर-बाबरी मस्जिद विवाद की सुनवाई करने वाले 5 जज जिन्हें आने वाले 22 जनवरी के कार्यक्रम के लिए निमंत्रण पत्र भेजा गया है उनमें पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई, पूर्व सीजेआई शरद अरविंद बोबडे, सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़, अशोक भूषण और एस अब्दुल नजीर के नाम शामिल हैं।