ओंकारेश्वर में आज से प्रारंभ होगा पंचदिवसीय आचार्य शंकर प्रकटोत्सव

ravigoswami
Published on:

आचार्य शंकर प्रकटोत्सव के अवसर पर आचार्य शंकर सांस्कृतिक एकता न्यास, संस्कृति विभाग मध्य प्रदेश शासन द्वारा एकात्म धाम, ओंकारेश्वर में पंचदिवसीय आचार्य शंकर प्रकटोत्‍सव ‘एकात्‍म पर्व’ का आयोजन 09 से 13 मई तक किया जा रहा है। इस दौरान भारत की दिव्य सन्यास परंपरा और आर्ष चिंतकों तथा विशिष्टजनों की गरिमामय सन्निधि में महर्षि सांदीपनि वेद विद्या प्रतिष्ठान उज्जैन द्वारा प्रतिदिन प्रातः 07: 00 बजे से वैदिक अनुष्ठान, आचार्य शंकर विरचित ग्रंथों का पारायण संपन्न होगा ।

‘ब्रह्मोत्सव’ में होगा संतों का प्रबोधन

प्रतिदिन शाम 6:00 से 8:00 बजे तक आयोजित होने वाले ब्रह्मोत्सव में अखण्ड परम धाम, हरिद्वार के संस्थापक पूज्य युगपुरुष स्वामी परमानन्द गिरि जी, श्रीपंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी के महामंडलेश्वर पूज्य स्वामी चिदम्बरानन्द सरस्वती जी, श्री प्रणव अखंड वेदान्त आश्रम, इंदौर के महामंडलेश्वर पूज्य स्वामी प्रणवानन्द सरस्वती जी, दत्तात्रेय आश्रम, मोटक्का, ओंकारेश्वर के महामंडलेश्वर पूज्य स्वामी विवेकानन्द पुरी जी, मृत्युञ्जय आश्रम, अमरकंटक के महामंडलेश्वर पूज्य स्वामी हरिहरानन्द सरस्वती जी, आर्ष विद्या भारती, इन्दौर के प्रमुख, पूज्य स्वामी ऐश्वर्यानन्द सरस्वती जी, सप्तमातृका आश्रम, महेश्वर के पीठाधीश्वर पूज्य स्वामी समानन्द गिरि जी, श्री दक्षिणामूर्ति मठ, वाराणसी के प्रमुख पूज्य स्वामी पुण्यानन्द गिरि जी, मार्कण्डेय संन्यास आश्रम, ओंकारेश्वर के पीठाधीश्वर पूज्य स्वामी प्रणवानन्द सरस्वती जी, नजरनिहाल आश्रम, ओंकारेश्वर के महामंडलेश्वर पूज्य स्वामी नर्मदानन्द जी, षड्दर्शन सन्त मंडल, ओंकारेश्वर के अध्यक्ष पूज्य स्वामी मस्तगिरि जी, निर्वाणी अखाड़ा, ओंकारेश्वर के पीठाधीश्वर पूज्य स्वामी कैलाश भारती जी, एकात्म धाम, ओंकारेश्वर के आवासीय आचार्य पूज्य स्वामी भूमानन्द सरस्वती जी, सप्तमातृका आश्रम, महेश्वर के पूज्य स्वामी आशुतोष भारती जी सहित नगर के पूज्य संतो की दिव्य सन्निधि में संपन्न होगा। प्रतिदिन कार्यक्रम में श्रृंगेरी, कर्नाटक से आमंत्रित ‘श्रृंगेरी सिस्टर्स ‘ आचार्य शंकर स्रोतों का गायन करेंगी।

नगर में होगा उत्सव का वातावरण

दिनांक 12 मई को शंकर जयंती के अवसर पर पूरे नगर में प्रातः 7:30 बजे से मंगल शोभायात्रा का आयोजन किया जाएगा।आयोजन की तैयारी हेतु आज महानिर्माणी अखाड़ा, ओंम्कारेश्वर में नगर के संतों एवं विशिष्टजनों की उपस्थिति में महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई, जिसमें ओंकारेश्वर षड्दर्शन संत मंडल के संतजन सहित आचार्य शंकर सांस्कृतिक एकता न्यास, संस्कृति विभाग, मप्र शासन तथा खंडवा जिला प्रशासन के अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सभी सादर आमंत्रित है।