अनाज की टंकी में छुपे पांच बच्चों की हुई दम घुटने से मौत, जाने क्या है पूरा मामला

Rishabh
Published on:

बीकानेर: राजस्थान के बीकानेर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जिसमे बिना किसी कारण के पांच मासूम मौत की गोद में सो गए, दरअसल यह घटना बीकानेर के नापासर थाना क्षेत्र के एक हिमतसर गांव में आज घर के आंगन में खेल रहे 5 बच्चे अनाज की टंकी में दम घुटने से मौत हो गई।

बता दें कि घर के पांचो बच्चे आंगन में रखे अनाज की टंकी में दम घुटने से मौत हो गई है, यह घटना काफी दर्दनाक थी क्योंकि बच्चों में चार लड़किया और एक लड़का था और ये सभी बच्चे घर के आंगन में खेल रहे थे, और इस दौरान खेल-खेल में नासमझ बच्चे वहां रखी अनाज की टंकी में जाकर बैठ गए जिसके बाद अचानक से टंकी का दरवाजा बंद हो गया जिससे बच्चों की अंदर ही दम घुटने से मौत हो गई।

बच्चों की इस तरह मौत होने की खबर जैसे ही लोगों को पता चली उसके बाद क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई और महातम का माहौल बन गया। मिली जानकारी के अनुसार जब यह घटना हुई उस समय परिवार के सभी सदस्य खेत में काम करने गए हुए थे, जिस कारण घर में कोई नहीं होने के कारण बच्चों के चीखने-पुकारने की आवाज कोई सुन न सका और टंकी में फ़से बच्चों की दम घुटने के कारण मौत हो गई।

खेत से काम करके आने के बाद जब परिवार घर लौटा तो उन्हें बच्चों को न पाकर तुरंत खोजबीन शुरू कर दी जिसके बाद पांचो बच्चो के शव टंकी से बरामद हुए और एक साथ पांच छोटे बच्चों की मौत से पूरे गांव में मातम और सन्नाटा पसरा है, इतना ही नहीं जिन मासूमों की मौत हुई है उनकी उम्र महज 3 वर्ष से 8 वर्ष के बीच बताई जा रही है। फ़िलहाल पुलिस ने बच्चों के शव को मर्चुरी में रखा है।