डेढ़ साल बाद पहला अंगदान, ब्रेन डेड महिला ने दिया नया जीवन

Share on:

संभागायुक्त डॉ पवन कुमार शर्मा के मार्गदर्शन में इंदौर शहर में कोरोना महामारी शुरू होने के उपरांत पहले ऑर्गन डोनेशन की प्रक्रिया संपन्न की जा रही है। इंदौर जिले की एक 52 वर्षीय महिला को सड़क दुर्घटना के बाद 13 सितंबर को जिले के चोइथराम अस्पताल में भर्ती किया गया था। डॉक्टरों द्वारा 16 सितंबर को उन्हें ब्रेन डेड घोषित कर दिया गया। डॉक्टरों द्वारा महिला के परिजनों को अंगदान के विषय में जानकारी दी गई। जिसके बाद परिजनों ने ऑर्गन डोनेट करने के लिए सहमति प्रदान की। मृतक महिला द्वारा डोनेट किए गए अंगों से तीन जिंदगियों को नया जीवनदान मिलेगा।

ALSO READ: नरोत्तम मिश्रा का राहुल पर वार, हिंदूवादी छवि पर कसा तंज

तीन ऑर्गन किए डोनेट, आंख और त्वचा की गई संरक्षित

सांसद श्री शंकर लालवानी ने आज चोइथराम अस्पताल पहुंचकर मृतक महिला के परिजनों से भेंट की। इस दौरान उनके साथ संभागायुक्त डॉ शर्मा एमजीएम मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ संजय दीक्षित एवं चोइथराम अस्पताल के चिकित्सकगण उपस्थित रहे। सांसद श्री लालवानी ने मृतक महिला के परिजनों द्वारा लिए गए इस निर्णय के लिए उनकी सराहना की। उन्होंने कहा कि अंगदान करने से बड़ी श्रद्धांजलि कोई और नहीं हो सकती। उन्होंने कहा कि अंगदान के इस निर्णय से जिले के अन्य लोगों को भी ऑर्गन डोनेशन के प्रति जागरूकता बढ़ेगी और कई जीवन बचाया जा सकेंगे। उन्होंने कहा कि जिले में लगभग डेढ़ साल बाद हो रहा ऑर्गन डोनेशन एक बहुत बड़ी उपलब्धि है और उन्हें आशा है कि आगे आने वाले समय में भी लोग आगे बढ़कर ऑर्गन अवश्य डोनेट करेंगे।

संभागायुक्त डॉ शर्मा ने बताया कि ब्रेन डेड महिला के ऑर्गन से 3 मरीजों को नया जीवनदान मिलेगा। मृतक महिला की एक किडनी चोइथराम हॉस्पिटल में भर्ती मरीज, एक किडनी सीएचएल हॉस्पिटल में भर्ती मरीज और लिवर भोपाल के बंसल हॉस्पिटल में भर्ती मरीज को डोनेट किया जाएगा। महिला की किडनी और लीवर 40वें ग्रीन कॉरिडोर के माध्यम से शहर के सीएचएल और भोपाल के बंसल अस्पताल में आज ही पहुंचाये जाएंगे। महिला की आंख और त्वचा को भी दान के लिए संरक्षित किया गया है। संभागायुक्त डॉ शर्मा द्वारा सुबह डीआईजी श्री मनीष कपूरिया एवं एएसपी ट्रैफिक श्री अनिल पाठक के साथ चर्चा कर इंदौर से भोपाल तक बिना किसी बाधा के ऑर्गन भेजने की व्यवस्था हेतु ग्रीन कॉरिडोर बनाने का निर्णय लिया गया था। संभागायुक्त डॉ. शर्मा ने एमजीएम मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ संजय दीक्षित को निर्देश दिए के जिले में जल्द ही एक बोन बैंक भी शुरू किया जाए जिससे हम ज्यादा से ज्यादा मरीजों को अंगदान के माध्यम से लाभ पहुंचा सकें।