कारगिल में लद्दाख क्षेत्र की पहली अंतर्राष्ट्रीय सिविल सोसाइटी संगोष्ठी संपन्न

RishabhNamdev
Published on:

कारगिल, लद्दाख . इंस्टिट्यूट आफ फैथ बेस्ड डिप्लोमेसी ( IFBD), लद्दाख क्षेत्र की पहली अंतर्राष्ट्रीय सिविल सोसाइटी संगोष्ठी कारगिल में संपन्न हुई जिसमे पुरे भारत से वालंटियर एवं कारगिल, जन्स्कार वैली एवं लेह के गणमान्य नागरिको ने भाग लिया. उपरोक्त कार्यक्रम में इंदौर से एकमात्र वालंटियर श्री नीरज राठौर भी उपस्थित रहे.

 

 

 

 

कार्यक्रम की शुरुआत बौद्ध धर्म, इसाई धर्म, हिन्दू धर्म एवं इस्लाम धर्म के अनुयाइयो ने अपनी अपनी पूज पध्दति से प्रार्थना करके की. इसके बाद IFBD के नई दिल्ली वालंटियर श्री बसित जमाल ने फैथ बेस्ड डिप्लोमेसी के महत्व पर प्रकाश डाला . उन्होंने बताया की विभिन्न धर्मो के बीच मतभेद उत्पन्न होने पर कैसे आस्था आधारित तकनीक से उनका रचनात्मक समाधान किया जा सकता है.
कार्यक्रम को हॉस्पिटैलिटी सपोर्ट देने वाले आशिना इको रिसोर्ट के मालिक श्री इमरान माला को IFBD के रीजनल डायरेक्टर श्री रमजान खान ने सम्मानित किया.

इसके बाद संस्था के लेह के एसोसिएट श्री निसार हुसैन ने लद्दाख के विभिन्न धर्मावलम्बियो की सहमती से दिसंबर 2022 में जारी सोशल कॉन्ट्रैक्ट पर प्रकः डाला. उन्होंने कहा की यह एक एतिहासिक दस्तावेज है एवं लद्दाख क्षेत्र के लोगो को आपसी समझ से इसे अमल में लाना है.

तदुपरांत IFBD के इंडिया डायरेक्टर श्री रमजान खान अधिवक्ता ने फैथ बेस्ड डिप्लोमेसी की 8 कोर वैल्यू पर प्रकाश डाला जिसमे बहुसांस्कृतिक वाद , दुश्मनी की दीवारों को गिराना, विवादों को शांन्ति की पहल से हल करना , सभी समुदायों के बीच सामाजिक न्याय, सभी को क्षमा करना , ऐतिहासिक घावों को भरना, इश्वर की सर्वभोमिकता के आगे झुकना तथा प्रायश्चित शामिल है.
कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन इफ्तिखार बाजमी जी ने कार्यक्रम का सञ्चालन म्रनालिनी मार्टिन ने किया.