इंदौर पहुंची कोरोना वैक्सीन, मौके पर पहुंचे स्वास्थ्य विभाग अधिकारी

Share on:

इंदौर: आखिरकार कोरोना महामारी से लड़ने के लिए कोरोना वैक्सीन आ गया है। खुशियों की पहली खेप लेकर इंडिगो की फाइट 6E5374 मुंबई से बॉक्स में 15 हजार 200 वायल वैक्सीन लेकर शहर आ चुकी है। बताया जा रहा है कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी पहुंचे वैक्सीन लेने  और उसके बाद जानकारी मिल रही है कि एयरपोर्ट से रीजनल सेंटर वैक्सीन पहुंच चुकी है।  प्रदेश की राजधानी में अभी आज मुंबई से डिगो की ही फ्लाइट के माध्यम से 11. 30 पर भोपाल आ चुकी है। जबलपुर में स्पेशल प्लाइट की माध्यम से 13 बॉक्स में 15 हजार 100 वायल पहुंचाए जायेंगे। वहीं दूसरी तरफ ग्वालियर में रेफ्रिजरेटर वैन के जरिए 10 बॉक्स में 10 हजार 950 वायल भेजे जा रहे हैं।

फिलहाल 16 जनवरी से शुरू होने वाले दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण के प्रथम चरण के लिए प्रदेश में 44 बॉक्स में 50 हजार 650 वायल वैक्सीन की खेप मिल रही है। यह जानकारी हमें एयरपोर्ट अथाॅरिटी ऑफ इंडिया कार्गो लाॅजिस्टिक एंड एलाइड सर्विस कंपनी के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर के. सेल्वा कुमार से प्राप्त हुई है।

इंदौर में 8 केंद्रों को लांचिंग सेंटर बनाया
इंदौर शहर में प्रथम चरण की वैक्सीन के लिए आठ केंद्रों को लॉन्चिंग सेंटर बनाया गया है। इसके तहत शहर के 26 हजार 400 स्वास्थ्यकर्मियों को सबसे पहले कोरोना का टिका लगाया जाएगा। संभागायुक्त डॉ. पवन शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि वैक्सीन मिलने के बाद संभाग स्तर से जिलों के लिए इन्हें भिजवाया जाएगा। वैक्सीन पहुंचने के लिए हमारे पास रेफ्रिजरेटेड-वैन उपलप्ध है।

आठ लॉन्चिंग सेंटर
एमजीएम मेडिकल कॉलेज
अरबिंदो मेडिकल कॉलेज
अपोलो राजश्री हॉस्पिटल
हुकमचंद पॉलीक्लिनिक
बॉम्बे हॉस्पिटल
यूनिक हॉस्पिटल
चोइथराम अस्पताल
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देपालपुर