उज्जैन पंचकोशी यात्रा 25 अप्रैल से प्रारंभ होना है किंतु यात्रियों के अग्रिम जत्थे पढ़ाव पर पहुंचना शुरू हो गए हैं। ऐसा ही पहला जत्था जो कि मंदसौर जिले से आया है. आज पिंगलेश्वर पड़ाव पर शाम 3 बजे के बाद पहुंचा। पहले जत्थे का स्वागत जिला प्रशासन की ओर से एसडीएम गोविंद दुबे , जनपद पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी हेमलता शर्मा एवं तहसीलदार देवदत्त शर्मा द्वारा हार पहना कर किया गया ।
— Advertisement —