Indore में हुआ पहले Auto Expo 2022 का आगाज, प्रदेश की 100 और 60 से ज्यादा बाहरी कंपनियां होंगी शामिल

Ayushi
Published on:

इंदौर : मध्यप्रदेश (Madhyapradesh) के इंदौर (Indore) में पहली बार ऑटो इंडस्ट्रीज (Auto Industry) के क्षेत्र में निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए राज्य शासन द्वारा ऑटो एक्सपो (Auto Expo) का आयोजन किया जा रहा है। ये प्रदेश का पहला ऑटो एक्सपो है जो आज से शुरू हो चूका है और ये 3 दिन तक चलेगा।

इस ऑटो एक्सपो में मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान भी शामिल होने वाले है साथ ही कई प्रतिनिधि और अधिकारी भी इसमें शामिल होंगे। ये ऑटो एक्सपो इंदौर के सुपर कॉरिडोर-देपालपुर रोड चौराहे पर आयोजित हो रहा है। इसमें 100 प्रदेश की कंपनियां और 60 से ज्यादा बाहरी कंपनियां शामिल होने वाली है।

इस कार्यक्रम का आयोजन आज सुबह 11 बजे हो चूका है। इसकी शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन कर की गई। ऐसे में मंत्री तुलसी सिलावट, राजवर्धन सिंह दत्तीगांव, इंदौर आयुक्त पवन शर्मा और सचिव संजय कुमार शुक्ला ने यहां दीप प्रज्जवलन किया।