जी प्लस थ्री व उससे ऊंची बिल्डिंग में फायर सेफ्टी की जांच प्रारंभ, SDM घनश्याम धनगर कर रहे नेतृत्व

Meghraj
Published on:

गर्म मौसम के आगमन के साथ इंदौर जिले में आग की घटनाओं की रोकथाम और अग्निशमन व्यवस्था में सुधार किया जायेगा। इसके लिए जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में जी प्लस थ्री व 15 मीटर ऊंचे भवनों की जांच कर रिपोर्ट तैयार की जायेगी। सभी एसडीएम अपने-अपने क्षेत्र में जांच कर अग्नि सुरक्षा पर दस दिन के अंदर रिपोर्ट सौंपेंगे।

‘ऊंची बिल्डिंग में फायर सेफ्टी की जांच प्रारंभ हो गई’

हम इमारतों में अग्निशमन उपकरणों के रखरखाव और प्रवेश और निकास की व्यवस्था भी सुनिश्चित करेंगे। अस्पतालों और हॉस्टलों में सुरक्षा व्यवस्था भी जांची जाएगी। इसके साथ ही जी प्लस थ्री व उससे ऊंची बिल्डिंग में फायर सेफ्टी की जांच प्रारंभ हो गई है। प्रशासन के द्वारा नवनीत प्लाजा की दोनो बिल्डिंग की जांच की जा रही है। जांच में दोनो बिल्डिंग में फायर सेफ्टी के मानक नही मिले। इसके तहत फायर विभाग ने जारी किया नोटिस।

‘सुरक्षा उपायों को मजबूत करने पर हुई चर्चा’

कलेक्टर आशीष सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को स्मार्ट सिटी कार्यालय में आपदा प्रबंधन संबंधी बैठक आयोजित की गई। इसमें आग की घटनाओं को रोकने के लिए सुरक्षा उपायों को मजबूत करने पर चर्चा की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि शहर की आवश्यकता के अनुरूप अग्निशमन के लिए नये वाहन खरीदे जायेंगे। ड्राइवरों सहित सहायक कर्मचारियों की संख्या बढ़ाई जाएगी। अगले दस दिनों में सभी जी+3 और इससे ऊपर के भवनों में सुरक्षा व्यवस्था की जांच की जायेगी।