Indore Summer Update : बदलते मौसम के बीच इन दिनों इंदौर शहर में रिकॉर्ड तोड़ गर्मी देखने को मिल रही है। इस साल की गर्मी ने पिछले दस सालों में दूसरी बार रिकॉर्ड तोड़ दिया है। काफी लंबे समय के बाद इंदौर में गर्मी ने अपने तीखे तेवर दिखाए है। बताया जा रहा है कि गर्मी के सीजन में सबसे गर्म दिन आज यानी गुरुवार को रहा जब पारा 44.5 डिग्री पर पहुँच गया है।
गर्मी से सड़के सुनी, रात को निकले लोग
इंदौर की सड़के तेज गर्मी के चलते दिनभर सुनी रही, हालांकि लोग रात के समय थोड़ा मौसम ठंडा होने के बाद घूमने निकले। तेज गर्मी ने लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल कर दिया है। बच्चों को भी घर में ही रखकर उनकी सेहत का पूरा ध्यान रखा जा रहा है।
आज भी पारा 44 डिग्री के पार पहुंचा
इंदौर में गर्मी को लेकर विमानतल स्थित मौसम केंद्र ने जानकारी दी कि आज का दिन इंदौर में सबसे गर्म रहा। आज का अधिकतम तापमान 44.5 डिग्री रहा, जो सामान्य से 3 डिग्री ज्यादा था। आज का पारा 2016 के बाद इतना ज्यादा दर्ज किया गया है, जिसने 10 साल के रिकॉर्ड तोड़ दिए है।
भीषण गर्मी के बीच मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि इंदौर में आज भी शहरवासियों को गर्मी की मार झेलनी पड़ सकती है। अधिकतम तापमान आज भी इंदौर में 44 डिग्री से ज्यादा है, जो कल की तुलना में अधिक है। ऐसे में इंदौरवासियों को गर्मी से बचने के लिए अभी कुछ दिन घर में रहना होगा।
गौरतलब है कि तेज गर्मी के चलते लोगों को कई तरह की बिमारियों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में डॉ. लोग भी इंदौरवासियों को घर में रहने की सलाह दे रहे है उनका कहना है कि बार-बार पानी पीते रहे। ठंडी चीजों का सेवन करते रहे। तेज गर्मी में आने-जाने से बचे. खासकर बच्चों का विशेष ध्यान रखे।