इंदौर में रविवार देर रात दवा बाजार की एक दुकान और पलासिया थाना क्षेत्र के रवि नगर में एक फ्लैट में आग लग गई। इन घटनाओं में लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। दवा बाजार में दिलीप अग्रवाल की एलाइंस इंटरप्राइजेस नाम से दुकान है। उनका पैथोलाजिकल और एचआइवी किड्स का बड़ा कारोबार है।
दिलीप ने बताया कि रात तीन बजे उन्हें आग लगने की जानकारी मिली। दुकान में करीब 30 लाख रुपये का माल रखा हुआ था। पलासिया थाना क्षेत्र के रवि नगर में एक फ्लैट में भी आग लग गई थी। आग बुझाने में करीब पांच हजार लीटर पानी लगा है। आग में गृहस्थी का सारा सामान जलकर खाक हो गया।
आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। फायर ब्रिगेड और पुलिस मामले की जांच कर रही है।