मुंबई: कोरोना काल में जहां पहले से लोग परेशान है वहीं अब लगातार अस्पतालों से आग लगने की भी खबर सामने आ रही है। कुछ दिन पहले ही महाराष्ट्र से अस्पताल में आग लगने की खबर सामने आई थी जिसको लेकर बताया गया कि नासिक के जाकिर हुसैन अस्पताल में ऑक्सीजन लीकेज की वजह से अभी 22 कोरोना मरीजों की मौत का मामला ठंडा नहीं हुआ था कि मुंबई के विरार स्थित विजय वल्लभ अस्पताल में आग लग गई। दरअसल, इस हादसे में 13 कोरोना मरीजों की मौत हुई है।
जानकारी के अनुसार, ये अस्पताल मुंबई के विरार स्थित है। इस अस्पताल का नाम विजय वल्लभ है। शुक्रवार तड़के आग लगने से कोविड के 13 मरीजों की जलकर मौत हो गई है। वहीं बताया जा रहा है कि अस्पताल के आईसीयू में 17 मरीजों का इलाज चल रहा था। वहीं सुबह सवा तीन बजे शार्ट सर्किट से आग लगी, साढ़े पांच बजे तक आग पर काबू पा लिया गया है। दरअसल, मौके पर आला अधिकारी पहुंच रहे हैं। हालांकि अभी तक हॉस्पिटल प्रबंधन की लापरवाही पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है। लेकिन इस मामले को लेकर सीएम उद्धव ठाकरे ने जांच के आदेश दे दिए हैं।