Khajuraho Train Engine Fire: इस वक्त की बड़ी खबर मध्य प्रदेश से सामने आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश के ग्वालियर में सिथौली स्टेशन के पास उदयपुर-खजुराहो ट्रेन के इंजन में आग लगने की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि आग लगने की जानकारी सामने आने के बाद सफर कर रहे यात्रियों में हड़कंप मच गया।
ट्रेन के इंजन में आग लगता देख लोको पायलट ने समझदारी दिखाते हुए। ट्रेन को तुरंत सिथौली के पास रोक दिया। इसके बाद तुरंत कंट्रोल रूम को ट्रेन के इंजन में आग लगने की सूचना दी गई। आग की जानकारी मिलते ही। ग्वालियर से फायर ब्रिगेड को तुरंत मौके पर बुलाया गया है। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
#WATCH | Udaipur city-Khajuraho train stopped at Sitholi railway station in Madhya Pradesh’s Gwalior after a fire was reported in the train engine
Details awaited. pic.twitter.com/7Sm0VRt6k9
— ANI (@ANI) August 19, 2023