बीना से गुना की तरफ जा रही मालगाड़ी के इंजन में लगी आग, मची अफरा-तफरी

Deepak Meena
Published on:

शनिवार शाम 7 बजे के आसपास, दो इलेक्ट्रिकल इंजन के साथ कोयला लेकर बीना से गुना की तरफ जा रही पीसीएमसी गुड्स ट्रेन के इंजन में अचानक आग लग गई। यह घटना बीना स्टेशन से लगभग 14 किलोमीटर दूर और सेमरखेड़ी स्टेशन से लगभग आधा किलोमीटर दूर हुई।

आग लगने के कारण रेल कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई। उन्होंने तुरंत रेल अधिकारियों को घटना की जानकारी दी। इसके साथ ही नजदीकी रिफाइनरी और जेपी कंपनी के अधिकारियों को सूचना देकर फायर ब्रिगेड को बुलाया गया। समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। रेलवे और स्थानीय अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। अभी तक आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया है।

इस बारे में जानकारी देते हुए रेल अधिकारी नवल अग्रवाल ने कहा, मध्य रेल भोपाल से हुई बातचीत में उन्होंने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि फिलहाल आग बुझा ली गई है, आग लगने की वजह की जांच की जाएगी। फिलहाल, एक बड़ा हादसा टल गया है। क्योंकि मालगाड़ी कोयले से भरी हुई थी। जो कोटा डिवीजन जा रही थी।