मुंबई लोकल ट्रेन में लगी आग से मचा हड़कंप, यात्रियों के बीच मची अफरा-तफरी

Share on:

मुंबई जहां लोग यातायात के लिए सबसे ज्यादा लोकल ट्रेन का इस्तेमाल करते हैं मुंबई की लोकल ट्रेन को मुंबई वासियों के लिए वरदान भी कहा जाता है। इसके बिना लोगों का अपने ऑफिस और अपने हर समय पर पहुंच पाना असंभव है। मुंबई लोकल ट्रेन से जुड़ी एक खबर सामने आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार लोकल ट्रेन में आग लगने की सूचना सामने आई है।

आग ट्रेन के पेंटोग्राफ मे लगने की खबर मिली है। जिस समय आग लगी उस समय ट्रेन यात्रियों से भरी हुई थी ऐसे में यात्रियों के बीच अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया आग लगने की सूचना मिलने के बाद फॉरेन को ट्रेन को बोरीवली स्टेशन पर रोक दिया गया और यात्रियों को नीचे उतारा गया और आग बुझाने का कार्य शुरू किया गया।

ट्रेन में आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बताया जा रहा है रेलवे के स्टाफ ने फौरन आग को पाने का कार्य शुरू किया घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें आग पर काबू करने की कोशिश की जा रही है, फिलहाल इस आगजनी में किसी को नुकसान होने की कोई खबर अभी तक सामने नहीं आई है। गौरतलब है कि, ट्रेन के जिस हिस्से में आग लगी है उसी हिस्से से ट्रेन के इंजन तक बिजली और सी है यहां एरिया पूरी तरह से तार और बिजली से युक्त होता है।