दमोह : शुक्रवार दोपहर दमोह के मड़ियादो में पुराने पुलिस थाने में बने एक कमरे की छत पर रखे सोलर पैनल में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग बिकराल हो गई और सूखी लकड़ियों में भी आग लग गई। फायर बिग्रेड की मदद से आग को समय पर बुझाया गया।
ग्रामीणों द्वारा पुलिस थाना भवन के सोलर प्लेट से आग की लपटें और धुआं देखा तो पुलिस और फायर बिग्रेड को सूचना दी गई। इस दौरान आग की कुछ चिंगारी थाना परिसर के पीछे पड़ी घांस व लकड़ी पर गिरी, जिससे आग ज्यादा भड़क गई।
पुलिसकर्मियों और ग्रामीणों ने घरों से पानी डालकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। कुछ देर बाद हटा नगर पालिका का फायर बिग्रेड वाहन भी मौके पर पहुंचा और आग पूरी तरह बुझाई गई। आग लगने का कारण अज्ञात है।