Industry House Indore Fire : इंदौर में एबी रोड पर स्थित इंडस्ट्री हाउस बिल्डिंग में बुधवार को अचानक आग लग गई। बता दें कि, बिल्डिंग में कई अलग-अलग कंपनियों के ऑफिस मौजूद है। आग तेजी से फैल गई, जिसके बाद बिल्डिंग में मौजूद कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई। सभी अपनी जान बचाकर बिल्डिंग बाहर निकले।
आग की सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया। आग लगने का कारण अभी असपष्ट है, लेकिन फायर ब्रिगेड के अधिकारियों का कहना है कि शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका है। बताया जा रहा है कि बिल्डिंग में अभी भी कई लोग फंसे हुए है, जिन्हें निकालने की कोशिश की जा रही है। फिलहाल इस हादसे में अभी तक किसी के घायल होने की जानकारी नहीं मिली है।