CM शिवराज की छवि बिगाड़ने के आरोप में केके मिश्रा के खिलाफ FIR दर्ज, पोस्ट की थी फेक वीडियो

bhawna_ghamasan
Published on:

भारतीय जनता पार्टी विधि प्रकोष्ठ ने सोशल मीडिया पर सत्य और भ्रामक संदेश पोस्ट करने के आरोप में कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा की शिकायत दर्ज कराई है। मिश्रा ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने के लिए एक फर्जी ट्वीट किया।

जिसको लेकर भाजपा ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। हालांकि, जब सोशल मीडिया पर कई लोगों द्वारा यह बताया गया कि यह ट्वीट फर्जी है तो मिश्रा ने इसे डिलीट कर दिया। इसे लेकर प्रदेश सह संयोजक अशोक विश्वकर्मा एवं सदस्य राहुल श्रीवास्तव ने भोपाल के पुलिस स्टेशन में जाकर मिश्रा के खिलाफ सबूत के साथ शिकायत दर्ज कराई।

दरअसल, कौन बनेगा करोड़पति का एक फेक वीडियो जोरो-शोरों से वायरल हो रहा है। जिसे एडिट कर शिवराज सिंह चौहान की छवि खराब करने का प्रयास किया गया है। इसको लेकर पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी ने बताया कि कांग्रेस फेक न्यूज़ की फैक्ट्री बन गई है। इस फेक वीडियो को ही केके मिश्रा ने अपने ट्विटर पर पोस्ट किया था। जिसको लेकर यह हड़कंप मचा।