कंगना रनौत पर केस दर्ज़, लगा गंभीर आरोप

Share on:

मुंबई : बॉलीवुड की बिंदास अदाकारा कंगना रनौत अपने बेबाक बयानों को लेकर हमेशा चर्चा में रहती है. एक बार फिर वे चर्चाओं में आई है और इस बार चर्चा की वजह बना है उनका एक ट्वीट. कंगना पर किसानों का अपमान करने का आरोप लगा है और उनके ख़िलाफ़ इसे लेकर मामला थाने तक जा पहुंचा है.

बता दें कि अदाकारा कंगना रनौत पर कर्नाटक के तुमकुर की एक अदालत में क्रिमिनल केस दायर हुआ है. उन पर आरोप है कि एक्ट्रेस ने देश के अन्नदाताओं का अपमान किया है. दायर केस में यह बात सामने निकलकर आई है कि कंगना ने कृषि बिल का विरोध कर रहे किसानों पर निशाना साधा है.

हाल ही में कंगना ने ट्वीट में लिखा था कि, प्रधानमंत्री जी कोई सो रहा हो उसे जगाया जा सकता है, जिसे ग़लतफ़हमी हो उसे समझाया जा सकता है मगर जो सोने की ऐक्टिंग करे, नासमझने की ऐक्टिंग करे उसे आपके समझाने से क्या फ़र्क़ पड़ेगा? ये वही आतंकी हैं CAA से एक भी इंसान की सिटिज़ेन्शिप नहीं गयी मगर इन्होंने ख़ून की नदियाँ बहा दी. इस पर कई किसानों ने एक्ट्रेस के खिलाफ विरोध भी जताया था.

दूसरी ओर अब इस मामले पर एक्ट्रेस ने एक अन्य ट्वीट कर सफाई दी है. जहां उन्होंने कहा कि यदि मैंने किसानों का अपमान किया है तो मैं हमेशा के लिए ट्वीटर छोड़ दूँगी. नए ट्वीट में कंगना ने लिखा कि, जैसे श्री कृष्ण की नारायणी सेना थी, वैसे ही पप्पू की भी अपनी एक चंपू सेना है जो की सिर्फ़ अफ़वाहों के दम पे लड़ना जानती है, यह है मेरा अरिजिनल ट्वीट अगर कोई यह सिद्ध कर दे कि मैंने किसानों को आतंकी कहा, मैं माफ़ी माँगकर हमेशा के लिए ट्वीटर छोड़ दूँगी.