मास्क नहीं तो फाइन ही सही, निगम की रिमूवल टीम रोको टोको का करेगी एलाउंसमेंट

Ayushi
Published on:
mask

आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा शहर में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए शहर के नागरिकों को अनिवार्य रूप से मास्क का उपयोग करने एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए प्रभावी अभियान चलाते हुए अपर आयुक्त देवेंद्र सिंह एवं वीरभद्र शर्मा को निर्देशित करते हुए शहर के भीड़भाड़ वाले इलाको, बाजारों, प्रमुख मार्गो एवं अन्य स्थानों पर नागरिकों को मास्क का अनिवार्य रूप से पालन करने के लिए रोको टोको अभियान एवं स्पाॅट फाइन करने के निर्देश दिए गए।

आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा कोरोना संक्रमण के प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए अनिवार्य रूप से मास्क का उपयोग करने के लिए निगम रिमूवल विभाग की टीम को शहर के विभिन्न स्थानों पर खड़े होकर रोको टोको अभियान के तहत एलाउंसमेंट करने के निर्देश दिए गए, रिमूवल की टीम एक निश्चित स्थान पर खड़ी होकर नागरिकों को लोक रोकने रोकने हेतु एलाउंसमेंट करने के निर्देशे दिए गए तथा रोको टोको अभियान के माध्यम से कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए जागरूक करेगी।

इसके साथ ही आयुक्त पाल ने कोरोना प्रोटोकॉल का पालन नहीं करने वाले, मास्क का उपयोग नहीं करने वाले, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए समस्त जोनल अधिकारी, सीएसआई एवं सहायक राजस्व अधिकारी को स्पाॅट फाइन करने के निर्देश दिए गए।

आयुक्त पाल के निर्देश पर दिनांक 30 मार्च को कोरोना प्रोटोकाॅल का पालन नही करने पर निगम, सहायक राजस्व अधिकारी व उनकी टीम द्वारा अपने-अपने झोन क्षेत्रो में स्थित दुकान/संस्थानो में ग्राहक व स्टाफ द्वारा मास्क नही लगाने व सोशल डिस्टेसिंग का पालन नही करने पर देर रात्रि तक 1983 के विरूद्ध स्पाॅट फाईन कर रूपये 3 लाख 48 हजार से अधिक का फाईन भी वसुल किया गया।