ऐसे पता करें शनिदेव की बुरी दृष्टि, बचने के ये है उपाय

Ayushi
Published on:
Shani Margi 2021

शनि को न्याय और कर्मफल का देवता माना जाता है। शनि को प्रसन्न करके व्यक्ति जीवन के कष्टों को कम कर सकता है। ऐसा माना जाता है कि जब भी कभी ग्रहों में किसी तरह का कोई बदलाव होता है तो इसका सीधा असर हमारी राशि पर पड़ता है। जिस वजह से कुंडली पर शनि बैठ जातें हैं और ऐसे में व्यक्ति के जीवन में दुख भी आ सकते हैं तो खुशियां भी आ सकती हैं।

हिन्दू मान्यताओं के अनुसार शनि के नाराज होने से व्यक्ति के जीवन पर गहरा असर पड़ता है। शनिदेव प्रसन्न होते हैं तो बिगड़े हुए काम बन जाते हैं और सफलता भी प्राप्त होती है। शनि देव की कृपा न हो तो कोई काम सफल नहीं हो पाता है ना ही शादी , ना ही संतान, और ना ही धन की प्राप्ति हो पति है। इनकी कृपा जिसके ऊपर भी हो जाती है उस इंसान को कोई भी परेशानी नहीं आ सकती।आज हम भी आपके लिए शनि के कुछ ऐसे ही प्रकोपों की जानकारी और उनसे बचने के कुछ उपाय लेकर आए है जिसे अपनाकर आप भी अपने जीवन पर शनि के प्रकोप को पड़ने से रोक सकते हैं। तो चलिए जानते है-

ऐसे पहचानें शनि का प्रकोप –

आपको घर में अगर लगे बल्‍ब, टीवी, फ्रिज या कोई भी इलेक्ट्रानिक समान जल्दी खराब होते हैं तो आप पर शनि का प्रकोप है। इसके अलावा यदि शनि का साया आपकी कुंडली में है तो आपका कोई भी काम पूरा नहीं होता. सारे काम बिगड़ने लगते हैं. और किसी न किसी ने आपका झगड़ा होता रहता है।

प्रकोप से बचने के उपाय –

आपको बता दे, अगर किसी इंसान के जीवन में शनि का साया पड़ता है तो उससे बचने के लिए उस व्यक्ति को सरसों और काले तिल का दान करना चाहिए। इसके अलावा जरूरतमंद और गरीब लोगों को काला कंबल दान करें तो भी शनिदेव खुश होते हैं। साथ ही शनिवार को काली चीटियों का आटा खिलाने से भी शनिदेव खुश होते हैं।

मंत्र जाप –

हर शनिवार को ऊँ शं शनैश्चराय नमः मंत्र का 108 बार जाप करें।