बजट को लेकर आज शाम 4 बजे वित्त मंत्री की प्रेस कॉन्फ्रेंस

Ayushi
Published on:
nirmala sitaraman

Budget 2022 : आम बजट पेश करने के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) आज मंगलवार की शाम 4 बजे मीडियाकर्मियों से रूबरू होगी। मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि वित्त मंत्री पत्रकारों  को बजट संबंधी जानकारी देकर उनके द्वारा किए गए प्रश्नों का उत्तर देगी। बता दें कि मंत्रालय ने दोपहर 2 बजे से ही मीडिया कर्मियों के लिए व्यवस्था कर ली है तथा बताया गया है कि वित्त मंत्री करीब 5 मिनट पहले ही संबंधित स्थान पर पहुंच जाएगी।

सदन में यह भी कहा –

इधर सदन में बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि देश की आर्थिक विकास दर 9.2 फीसदी रहने का अनुमान है। यह बजट अगले 25 सालों के लिए ब्लू प्रिंट के तौर पर काम करने वाला है।  उन्होंने इस बजट के जरिए 60 लाख नौकरियां भी पैदा होने की बात कही। एलआईसी के आईपीओ पर काम चल रहा है और आने वाले दिनों में कुछ और चीजों का विनिवेश किया जाएगा।

Must Read : बजट : आम आदमी को इनकम टैक्स में कोई राहत नहीं

अतिरिक्त आवंटन करने की बात –

बजट प्रस्तुति के दौरान वित्त मंत्री ने यह भी बताया कि वर्ष 2030 तक सौर क्षमता को ओर अधिक विकसित किया जाएगा तथा क्षमता के 280 मेगावाट के लक्ष्य कोक प्राप्त करने के लिए 19,500 करोड़ रूपए का अतिरिक्त आवंटन भी किया जाएगा।

इन सामग्रियों को किया सस्ता –

जिन सामग्रियों को सस्ता करने की घोषणा सदन में बजट के दौरान की गई है ।  इलेक्ट्रॉनिक्स पर लगने वाले टैक्स में छूट मिलेगी जबकि  रत्न और आभूषण पर कस्टम ड्यूटी घटाकर 5 फीसदी कर दी गई है।  नकली गहनों पर कस्टम ड्यूटी 400 रुपये प्रति किलो रहेगी. स्टील के स्क्रैप पर कस्टम ड्यूटी एक और साल के लिए बढ़ाई जा रही है. खेती से जुड़े सामान भी सस्ते किए जा रहे है।