कोरोना के बीच एमपी में भी होगी फिल्मों की शूटिंग

Akanksha
Published on:

भोपाल- कोरोना के चलते लॉकडाउन अब धीरे-धीरे खुलने लगा है|  ऐसे में अब बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग को भी अनुमति मिलने लगी है| कुछ फिल्में मध्यप्रदेश में भी सूट हो गई इसी महीने प्रदेश में फिल्मों की शूटिंग शुरू होगी| भोपाल के साथ ही कई शहरों में शूटिंग होगी। सलमान खान, धर्मा व राजश्री जैसे कई बड़े बैनर आएंगे। बॉलीवुड के साथ ही हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स भी। फ़िल्म के साथ ही बड़ी संख्या में वेवसीरीज़ की शूटिंग होगी।