फिल्म निर्माता ‘रमेश तौरानी’ कोरोना पॉजिटिव, पोस्ट के जरिये लोगों से की ये अपील

Rishabh
Published on:

नई दिल्ली: रेस 2, रेस 3 के साथ एंटरटेनमेंट जैसे न जाने और भी कितनी बेहतरीन फिल्मों के निर्माता रमेश तौरानी भी कोरोना की चपेट में आ गए है, इससे पहले फिल्म इंडस्ट्री की कई बड़ी हस्तिया जिनमे आमिर खान, सतीश कौशिक, कार्तिक आर्यन, मनोज बाजपेयी, ‘गली बॉय’ फेम सिद्धांत चतुर्वेदी , रणबीर कपूर, तारा सुतारिया, एक्टर आशीष विद्यार्थी और संजय लीला भंसाली भी कोरोना की चपेट में आ गए है।

बता दें कि फिल्म निर्माता ने अपने कोरोना संक्रिमत होने की खबर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए दी है, साथ ही उन्होंने लिखा है कि -मैंने कोरोना की अपनी पहली वैक्सीन खुराक ले ली है, “मेरी COVID-19 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और बीएमसी को सूचित किया है, ठीक होने के लिए सभी सावधानियों का पालन कर रहा हूं और दवाइयां ले रहा हूं।”

देखते ही देखते कोरोना एक बार फिर देश में अपने पैर पसारता नजर आ रहा है ऐसे में फिल्म इंडस्ट्री की कई हस्तिया इसकी चपेट में भी आ गई है और देश भर में कोरोना संक्रमितों की संख्या नाम नहीं ले रही है। आज फिल्म निर्माता ने रमेश तौरानी ने अपने कोरोना संक्रमित होने की जानकारी शेयर करने के साथ ही लोगो से अपील की है कि- “यदि आपने पिछले 2 सप्ताह में मेरे संपर्क में आए हैं, तो कृपया आप भी जांच करवाएं, मैंने अपनी पहली वैक्सीन की खुराक ले ली है और जल्द ही इससे उबरने की उम्मीद है, कृपया मास्क पहनें और सुरक्षित रहें।”