तो इस दिन रिलीज़ होगी गैंगस्टर विकास दुबे की फिल्म

Rishabh
Published on:

आपने पहले भी बहुत से रियल लाइफ गैंगस्टर पर आधारित फिंल्मों को देखा होगा, ऐसे में एक ओर गैंगस्टर पर फिल्म बनी है जिसकी रिलीज डेट को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आई है। जी हां ये फिल्म है मोस्ट वांटेड गैंगस्टर विकाश दुबे पर बनी बायोपिक फिल्म “बिकरू कानपूर गैंगस्टर” जिसकी रिलीज डेट इस साल अप्रैल में 16 तारीख थी लेकिन कोरोना के कारण लगे लॉकडाउन के चलते अब ये फिल्म 2 अक्टूबर 2021 को रिलीज़ होने वाली है।

एक सच्ची कहानी पर आधारित जिस कारण काफी जद्दो जहत के बाद 2 अक्टूबर को रिलीज किया जायेगा। साथ ही बता दें कि इस फिल्म में विकास दुबे का मुख्य किरदार निमाई बाली नजर आएंगे। इतना ही नहीं इस फिल्म का ट्रेलर 3 मार्च को ही रिलीज किया जा चूका है।

बता दें कि इस फिल्म के डायरेक्टर नीरज सिंह है जिन्होंने इसकी रिलीज डेट का खुलासा करते हुए बताया है कि “कोविड के कारन हमने फ़िल्म को 2 अक्टूबर 2021 को रिलीज करने का फैसला लिया है को शिफ्ट किया है क्योंकि सबसे बड़ा ये भी रीज़न है कि ये फ़िल्म को हमे ओटीटी पर नही बल्कि थ्रेटर में रिलीज़ करना था और कोरोना के कारण सभी थिएटर अभी बंद है। लेकिन अक्टूबर में आशंका है कि सब कुछ ठीक हो जाएगा टैब हम इस फ़िल्म को थिएटर में रिलीज करेंगे।”