बारिश के मौसम में पचास नए ट्रांसफार्मरों से और सुदृढ़ होगी बिजली वितरण व्यवस्था

mukti_gupta
Published on:

इंदौर। जिले के ग्रामीण एवं कस्बाई क्षेत्रों की बिजली वितरण व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण के लिए पचास नए ट्रांसफार्मर एसएसटीडी योजना के तहत मंजूर किया गए है। मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र बिजली वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक अमित तोमर ने इनकी मंजूरी दी है। इन पर करीब पांच करोड़ रूपए व्यय होंगे, दो माह में कार्य पूरा करने के लिए संबंधितों को आदेशित किया गया है।

बिजली वितरण कंपनी के इंदौर ग्रामीण अधीक्षण यंत्री डॉ. डीएन शर्मा ने बताया कि महाराजगंजखेड़ा, जामोदी, किठोदा, कदवाली, ब्राह्मण पिपल्या, गवला, अजनोद, चागल, पुवार्डा , पुवार्डा हप्पा, हांसा खेड़ी, नागपुर, पुवार्डा दाई मंदिर के पास, बड़ोदिया खान सभी 100 केवीए के 13 ट्रांसफार्मर सांवेर क्षेत्र में लगेंगे। इसी तरह महू क्षेत्र के मतलबपुरा में दो स्थानों पर, भाटखेड़ी, गुवाड़ी, कुशलगढ़, दातोदा, गुलार चौकी, मांगलिया(बड़गोंदा), सिलोटिया में दो स्थानों पर, कुमटी, सिहोड़ में दो स्थानों पर, उंडवा, अम्बाड़ा, फफूंद, जामनिया, केवटिया झिरी, हासलपुर में नए ट्रांसफार्मर स्थापित किए जाएंगे।

Also Read : सिंबायोसिस यूनिवर्सिटी इंदौर के इंचार्ज डायरेक्टर और प्रोफेसर पर महाराष्ट्र में केस दर्ज

राऊ क्षेत्र की तपालघाटी, उमरीखेड़ा, असावद खुर्द, मोरोद, रंगवासा, पिपल्दा, असरावद रोड तिल्लौर में ट्रांसफार्मर लगेंगे। डॉ. शर्मा ने बताया कि इसी तरह देपालपुर क्षेत्र में सुनाला, बनेड़िया, कलमेर, चंबल गौतमपुरा रोड, रुद्राखिया में नए ट्रांसफार्मर स्थापित किए जाएंगे। बेटमा, पीथमपुर रोड क्षेत्र में भी चार ट्रांसफार्मर लगेंगे। नए ट्रांसफार्मरों से न केवल बिजली वितरण क्षमता में विस्तार होगा, बल्कि ग्रामीण एवं कस्बाई क्षेत्र में और भी अच्छे वोल्टेज से बिजली वितरण होगा। ग्रामीण अधीक्षण यंत्री डॉ. शर्मा ने बताया कि जनप्रतिनिधियों की मांग पर प्रबंध निदेशक द्वारा स्वीकृत सभी जगह एसएसटीडी योजना के तहत नवीन ट्रांसफार्मर एवं संबद्ध कार्य समय पर किए जाएंगे। इसके लिए ग्रामीण वृत्त के चारों कार्यपालन यंत्री सर्वश्री अभिषेक रंजन, राजेश माहौर, आकाश बंसल, टीसी चतुर्वेदी को नोडल अधिकारी के रूप में दायित्व सौपा गया हैं। ये अधिकारी गुणवत्ता एवं समय पालन का ध्यान रखेंगे।