हर वर्ष 11 अगस्त को होने वाले प्राथना दिवस को इस बारकोविद 19 के कारण ओनाइन किया जा रहा है ।दुबई भारत मलेशिया में आयोजित हो चुका इस बार भी इंदौर के अंतरराष्ट्रीय आध्यत्मिक कृष्णगुरुजी के सानिध्य में सभी धर्मों के धर्मपंथियो ने एवम देश विदेश से जुड़े लोग प्राथना पूजा दुआ अरदास के साथ मानब धर्म एवम विश्वशान्ती के लिये संयुक्त प्राथना 33 देशो के साथ 9 अगस्त को कोविद19 महामारी से मुक्ति हेतु 8.30शाम भारतीय समय पर मुख्य अथिति वीरेंद्र शर्मा मेंबर ऑफ पार्लियामेंट लंदन एवम जर्मनी के डॉक्टर उलरिच बर्क होंगे,
डिवाइन एस्ट्रो हीलिंग के फाउंडर एवम अंतरराष्ट्रीय हीलर ने कहा कि जब सब मिल कर प्राथना करने से उसके अलौकिक चमत्कार होते है जो विज्ञान से भी परे है।।अपने आप मे एक अलौकिक वातावरण था जहाँ दुआ अरदास प्राथना प्रेयर्स एक साथ मिल मानवधर्म विश्व शांती की की संयुक्त प्राथना कोविद19 के मरीज़ों के लिये महामारी मुक्ति के लिए होगी
विश्व प्राथना दिवस 8 से 11 अगस्त होगा।11 अगस्त को भी संयुक्त विश्वशान्ती प्राथना होगी जिसमें डिवाइन एस्ट्रो हीलिंग परिवार के लोग शहर काजी।बिशप चाको भी भाग लेंगे।
सभी कार्यक्रम निशुल्क है
अधिक जानकारी
कृष्णा मिश्रा
डिवाइन एस्ट्रो हीलिंग
9826070286