दुनिया भर के खेल प्रेमियों का इंतज़ार अब लगभग ख़त्म होने वाला है. क्योंकि विश्व का सबसे बड़ा खेल समारोह फीफा वर्ल्ड कप 2018 गुरुवार से शुरू होने वाला है, जिसकी पूरी तैयार हो चुकी है. इस बार रूस इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट की मेजबानी करने वाला है. रूस में दुनियाभर के फैंस अपने पसंदीदा सुपरस्टार्स को एक्शन में देखने के लिए पहुंचते जा रहे हैं.
बता दें फीफा वर्ल्ड कप 2018 की ओपनिंग सेरेमनी गुरुवार को उद्घाटन मैच से पहले की जाएगी. इसमें ब्राजील के महान फुटबॉलर रोनाल्डो और ब्रिटेन के पॉप स्टार रॉबी विलियम्स भी अपनी ओपनिंग सेरेमनी की रौनक बढ़ाएंगे. इसके अलावा ओपनिंग सेरेमनी में रॉबी विलियम्स रूस की एडा गरिफुलिना के साथ प्रस्तुति भी देने वाली है. इसके बाद मॉस्को के लुजिन्हकी स्टेडियम में रूस और सऊदी अरब के बीच उद्घाटन मुकाबला खेला जाएगा.
Copyrights © Ghamasan.com