फिक्की फ्लो शी राइज़ कॉन्क्लेव एंड एक्सपो में दिखा नारी शक्ति का जलवा

bhawna_ghamasan
Published on:

इंदौर। फेडरेशन ऑफ इंडियन चेम्बर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज़ (फिक्की) के लेडीज़ ऑर्गनाइज़ेशन यानी फिक्की फ्लो के इंदौर चेप्टर द्वारा 15 सितम्बर 2023 को इंदौर के बर्लियंट कन्वेंशन में “शी राइज़ कॉन्क्लेव एंड एक्सपो” का आयोजन किया गया।

इंदौर के ब्रिलियंट कन्वेंशन में सुबह 10 बजे से शुरू हुए इस आयोजन में टॉक सेशन, कॉन्क्लेव एंड एक्सपो और शी राइज़ पिचिंग सेशन का अयोजन किया गया। जहां एक्सपो में महिला उद्यमियों ने अपने कलेक्शन का प्रदर्शन किया, एक्सपो एग्जीबिशन में लाइफ स्टाइल, ज्वेलरी, होम डेकोर, किचन अप्लाइंसेस, इंटीरियर डिजाइनर, इनोवेटिव बिजनेस बाय वुमन एंटरप्रेन्योर, प्रोफेशनल्स एवं बैंक से जुडी उद्यमी महिलाएं शामिल रही। वहीं शी राइज़ पिचिंग सेशन में फिक्की फ्लो द्वारा महिलाओं को अपने उद्योग को स्थापित करने और आगे बढ़ाने के गुर सिखाए गए।

फिक्की फ्लो के टॉक सेशन का मुख्य आकर्षण फिल्म डायरेक्टर सुश्री फराह खान रही जिन्होंने फिक्की फ्लो मेंबर्स को मुबारकबाद देते हुए कहा “अब तक फ्लो ने जो काम किया है वह काबिल-ए-तारीफ है। मैं पहले भी फिक्की फ्लो के बेंगलूरू कार्यक्रम का हिस्सा रही हूं, आज इंदौर आकर मेरा उत्साह दुगना हो गया है। फिक्की फ्लो लगातार महिलाओं को और आगे, नई ऊंचाई पर लेकर जाने के लिए काम रही है। मैं चाहती हूं कि हर महिला खुद आत्मनिर्भर बनें।”

बॉलीवुड में अपने विज़न को लेकर फराह खान ने कहा “मेरा मानना है कि एक अच्छी फिल्म ही दर्शकों के लिए सबसे अच्छा गिफ्ट है, अगर वे हमें पैसे दे रहे हैं तो हमारी जिम्मेदारी बनती है कि हम उन्हें बेहतरीन गिफ्ट है, मैं हमेशा फिल्म बनाते हुए यह ध्यान में रखती हूँ कि जिंदगी छोटी है और कई उलझनों से घिरी है। जितना हम सोचते है उतनी ही समस्याएँ भी बढ़ती जाती है, इसलिए मुझे फिल्म बनाते हुए भी खुश रहना पसंद है।

जब उनसे पूछा गया कि यदि वे कोरियोग्राफर नही होती तो क्या होती इस पर फराह ने बताया की वो काफी लम्बे अरसे तक अपने करियर को लेकर कुछ समझ नहीं पा रही थी फिर एक दिन उन्होंने माइकल जैक्सन को डांस करते देखा और उसी पल तय कर लिया की उन्हें एक डांसर बनना है, और आज वे सबसे सफलतम कोरियोग्राफर में से एक हैं। उन्होंने बताया की उनके परिवार की आर्थिक स्थिति भी इतनी अच्छी नही थी कि वे डांस सीखने या डायरेक्टर बनने के लिए किसी बड़े कॉलेज या इंस्टिट्यूट में पढ़ती उन्होंने कहा “मेरी मां ने बहुत संघर्ष से हमें पाला है 18 साल की उम्र में उनकी शादी हो गई, 19 में बच्चे और 30 से पहले उनका तलाक भी हो गया मैंने अपनी मां का हर काम में हाथ बटाया स्टेज शोज़ करके अपना घर चलाया है, जीवन में अवसर कभी भी आ सकता है, अक्सर हमें पता ही नही होता कि कौनसा अवसर हमें लेना चाहिए जब मुझे कोरियोग्राफी का मौका मिला तब में बिलकुल नर्वस नही थी बल्कि मैं बहुत खुश थी कि मुझे यह करना है और मैं इसके लिए तैयार हूँ। आप भी अपने जीवन में आने वाले अवसरों को पहचानिए और हमेशा आगे बढ़ने के लिए तैयार रहिये। ”

आखिर में महिलाओं को सन्देश देते हुए कहा कि हर महिला अपने आप में एक नायिका हैं, वे चाहें तो कुछ भी कर सकती हैं, मैं एक बार फिर फिक्की फ्लो इंदौर को बधाईयाँ देती हूँ कि इतना सफल आयोजन कर पाए, और महिलाओं के कौशल को मंच दिया।

जब उनसे शाहरुख खान और उनकी दोस्ती के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा “शाहरुख खान और मेरी दोस्ती 32 साल पुरानी है शाहरुख वो इंसान हैं जो आज भी मुझे सबसे ज्यादा एक्साइट करते हैं। उन्होंने कहा कि हम जीवन में कई बार परेशान और उदास होते हैं। मेरा साथ भी यह कई बार हुआ है।आज भी फिल्म लांच होने के पहले मुझे कई बार रातभर नींद नहीं आती । हमें बस अपना काम पूर्ण समर्पण से करना है बाकि सब ईश्वर के हाथ में छोड़ दें। सफलता किसी को आसानी से नहीं मिलती इसके लिए सभी को कड़ी मेहनत करनी पड़ती है। फिल्म इंडस्ट्री में जब मैं आई थी तब मैंने भी बेहद जमीनी स्तर से काम शुरू किया था। समय के साथ मैं नई चीजें सीखती गई और आज इस मुकाम पर पहुंची हूं।