इंदौर : महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा रक्षा बंधन के एक दिन पूर्व झोन क्रमंाक 13 वार्ड 74 की महिला सफाई मित्र के साथ ट्रांसपोर्ट नगर में रक्षाबंधन पर्व मनाया गया।
रक्षाबंधन पर्व के तहत महिला सफाई मित्रो द्वारा महापौर भार्गव को राखी बांधकर मिठाई खिलाई गई, इंदौर को स्वच्छता मे नंबर वन बनाने का वादा भी किया गया, इस पर महापौर द्वारा समस्त महिला सफाई मित्रो को मिठाई का पैकेट व उपहार दिया गया।
इस अवसर पर महिला सफाई मित्र द्वारा क्षेत्रीय पार्षद कमलेश कालरा, सुनिल हार्डिया व अन्य जनप्रतिनिधियेां को भी राखी बांधी गई।