कूनो नेशनल पार्क से भागी मादा चीता वीरा, वन विभाग द्वारा सर्चिंग जारी

Shivani Rathore
Published on:

Kuno national park : श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि पार्क से वीरा नामक मादा चीता पार्क से भाग चुकी है। वन विभाग की टीम द्वारा दो दिनों से आस पास की लोकेशन पर सर्चिंग की जा रही है। बता दे कि सर्चिंग में हाल ही में पता चला है कि अफ्रीका से आई मादा चीता वीरा के वीरपुर तहसील में होने की लोकेशन मिली है।

सर्चिंग का कार्य अभी भी जारी है। जानकारी के मुताबिक मादा चीता वीरपुर पुलिस थाने के पास भी कोंनदे नाले में देखी गई है। वीरा की लोकेशन मिलने के बाद से वन विभाग लगातार उसे ट्रेक कर रहा है। पिछले दो दिनों से बाहर घूम रही वीरा चक सीताराम गांव के पास श्यारदा पचांयत की सरपंच के घर के पीछे देखी गई है, जिसे देखने के लिए रहवासियों की भीड़ उमड़ गई।

वहीं दूसरी ओर वन विभाग का अमला भी मादा चीता वीरा की लोकेशन को ट्रेस करते हुए वीरपुर के आसपास के क्षेत्र में घूम रहा है। मादा चीता के बाहर निकलने से लोगों में दहशत फैली हुई है। आसपास के क्षेत्रों में अलर्ट जारी करते हुए वन विभाग की टीम ने लोगों को घर में रहने की सलाह दी है।

प्रदेश भर में फैली चीतों की दहशत

गौरतलब है कि इन दिनों लगातार बाघ-चीते से जुड़े कई मामले सामने आ रहे है. पिछले ही कुछ दिनों पहले इंदौर सिटी में भी तेंदुए ने आतंक मचा दिया था, जिससे आस पास के रहवासियों में डर की स्थिति पैदा हो गई थी.