महिला एवं पुरुष पहलवानों ने दिखाया अपना हुनर, पर्यटन मंत्री एवं महापौर ने किया पहलवानों को सम्मानित

mukti_gupta
Published on:

इंदौर। सामान्य प्रशासन प्रभारी व महापौर केसरी कुश्ती प्रतियोगिता अध्यक्ष नंदकिशोर पहाडिया ने बताया कि नगर निगम इंदौर द्वारा महापौर केसरी कुर्श्ती प्रतियोगिता मैं पुरुष पहलवानों के साथ ही महिला पहलवानों द्वारा छोटा नेहरू स्टेडियम में आज प्रतियोगिता के अंतिम दिन भी अपना हुनर दिखाते हुए शानदार कला का प्रदर्शन किया गया।

महापौर केसरी प्रतियोगिता के अंतिम दिन पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर, महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा विभिन्न प्रदेशों एवं शहरों के आए महिला एवं पुरुष पहलवानों का स्वागत करते हुए, पहलवानों के शानदार कला की हौसला आफजाई भी की गई। इस अवसर पर महापौर परिषद सदस्य नंदकिशोर पहाड़िया, महापौर परिषद सदस्य,पार्षद गण एवं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों द्वारा भी पहलवानों का हुनर की प्रशंसा की गई।

Also Read : जन सहयोग एवं जन जागरूकता से हासिल होगी एनीमिया पर जीत : सांसद शंकर लालवानी

महापौर केसरी प्रतियोगिता के अध्यक्ष एवं महापौर परिषद सदस्य नंदकिशोर पहाड़िया ने बताया कि इंदौर महापौर केसरी एवं मध्य प्रदेश महापौर केसरी प्रतियोगिता के अंतिम दिन पहलवानों में जोश एवं जश्न का माहौल दिखाई दिया जिसमें पुरुष पहलवानों के साथी महिला पहलवानों द्वारा अपना उत्कृष्ट कला का प्रदर्शन किया गया, इस अवसर पर बड़ी संख्या में उपस्थित दर्शकों ने पहलवानों की हौसला अफजाई करते हुए प्रशंसा की गई।