नैनीताल हाईकोर्ट में हुई सुनवाई के बाद राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव प्रक्रिया को जारी अधिसूचना के अनुसार ही करने का फैसला लिया है। इसके तहत, 14 जुलाई को दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक चुनाव चिन्ह आवंटित किया जाएगा। साथ ही बचे हुए चुनाव चिन्ह आवंटन का कार्य 15 जुलाई को सुबह 8 बजे से कार्य समाप्ति तक चलेगा।
दरअसल, 14 जुलाई को नैनीताल हाईकोर्ट में हुई सुनवाई के दौरान नैनीताल हाईकोर्ट ने इस बात को कहा है कि हाईकोर्ट ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की चुनावी प्रक्रिया पर रोक नहीं लगाई है, बल्कि 6 जुलाई को जारी निर्वाचन आयोग के आदेश पर रोक लगाई है। ऐसे में राज्य निर्वाचन आयोग पंचायत चुनाव के लिए जारी अधिसूचना के तहत कार्यवाही को आगे बढ़ा रहा है।
राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग में 11 जुलाई को नैनीताल हाईकोर्ट की ओर से जारी किए गए जजमेंट के बाद 13 जुलाई को नैनीताल हाईकोर्ट में पत्र दाखिल किया था। इस पत्र में इस बात का जिक्र किया था कि 11 जुलाई को हाईकोर्ट की ओर से जारी किए गए जजमेंट से चुनावी प्रक्रिया बाधित हो रही है। ऐसे में इस जजमेंट में संशोधन किए। इस पत्र के दाखिल किए जाने के बाद 14 जुलाई को नैनीताल हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। सुनवाई के बाद नैनीताल हाईकोर्ट ने यह साफ कर दिया है कि हाईकोर्ट ने चुनावी प्रक्रिया को नहीं रोका है।