Site icon Ghamasan News

फरवरी के आखिरी दिनों में मौसम ने ली करवट, इन राज्यों में बारिश और बर्फबारी की चेतावनी

IMD Alert

IMD Alert : फरवरी अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुकी है। उत्तर भारत से ठंड विदाई ले रही है। इस बीच देश में मौसम ने करवट बदलने के संकेत दिए हैं। उत्तर भारत के कई राज्यों में बारिश का असर देखने को मिला है। सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ का असर दिल्ली और उसके पड़ोसी राज्यों में भी देखने को मिल रहा है।

दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, पंजाब और झारखंड के कुछ हिस्सों में छिटपुट बारिश के साथ मौसम ठंडा हो गया है। दिल्ली-एनसीआर में बादल छाए रहने और हल्की बारिश से तापमान में भी गिरावट आई है।

इन राज्यों में बारिश की संभावना (Rain Alert)

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने चेतावनी जारी की है कि 28 फरवरी तक जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और बर्फबारी होगी, जबकि इसका असर 27 और 28 फरवरी को उत्तराखंड में भी देखने को मिलेगा। वहीं कोंकण के कुछ इलाकों में लू चलने की संभावना है। पंजाब, हरियाणा और दिल्ली-एनसीआर में 27 फरवरी से 1 मार्च के बीच गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

भारी बारिश का अनुमान (Heavy Rain)

राजस्थान और उत्तर प्रदेश में 27 फरवरी से 1 मार्च के बीच हल्की बारिश दर्ज की जा सकती है। वहीं, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, केरल और माहे में 27 फरवरी से 2 मार्च के बीच आंधी चलने की संभावना है। 1 और 2 मार्च को लक्षद्वीप में भारी बारिश का अनुमान है।

Exit mobile version