Site icon Ghamasan News

Height Psychology : आपकी हाइट ने खोले कई राज, छोटे कद के लोगों की शख्सियत होती है ऐसी, रिपोर्ट में चौंकाने वाले दावे

Height Psychology

Height Psychology : लोगों की हाइट का उनके जीवन पर असर पड़ता है। सुनने में यह बात जितनी अच्छी आश्चर्य चकित करने वाली है, यह उतनी ही सही है। एक शोध के निष्कर्ष पर विश्वास करें तो यह रिपोर्ट उन लोगों के लिए डरावनी है, जो छोटे कद के हैं। इस रिसर्च में छोटे कद के लोगों की शख्सियत से जुड़े चौंकाने वाले कुछ दावे किए गए हैं। वहीं उनके कई राज्यों से पर्दा उठाया गया है।

यूँ तो कद का कम या ज्यादा होना एक सामान्य सी बात है लेकिन रिसर्च किए गए रिपोर्ट के अनुसार इसका लोगों के जीवन पर भी खासा असर पड़ता है। छोटे कद के लोगों के स्वभाव पर अमेरिका के न्यूयॉर्क पोस्ट ने पोलैंड के वैज्ञानिक की एक रिसर्च प्रकाशित की है।

न्यू यॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक पोलिस शोध में यह दावा किया गया है कि छोटे कद के लोगों का व्यवहार अधिक टकरा वाला होता है। यह लोग छोटी-छोटी बातों पर चढ़ जाते हैं। छोटे कद के लोगों के व्यक्तित्व को समझने के लिए डार्क ट्राइट्स का इस्तेमाल भी किया गया है।

डार्क ट्राइट्स की व्याख्या करने के साथ इन्हें नार्सिसिस्म साइकोपैथी जैसे शब्दों का इस्तेमाल कर समझाया जाता है। सरल भाषा में साइकोपैथी यानी मनोरोग नरसिजम यानी खुद को सर्वश्रेष्ठ मानने जैसी प्रवृत्ति इनके अंदर पाई जाती है और यह बेहद ही चतुर और चालक माने जाते हैं।

न्यू यॉर्क पोस्ट में पर्सनैलिटी एंड इंडिविजुअल डिफरेंसेस पत्रिका के शोधकर्ताओं के हवाले से स्पष्ट किया है कि हमारे अध्ययन का पहला आकलन बताता है कि कैसे डार्क ट्राइट्स के लक्षण ऊंचाई के दृष्टिकोण से संबंधित है। वही रिसर्च में कहा गया है कि प्राकृतिक चयन द्वारा डिजायन किए गए मनोवैज्ञानिक सिस्टम छोटे कद के लोगों के जीवन को बड़ी चुनौतियों से मुकाबला करने में सक्षम बनाने में योग्य हो सकते हैं।

रिसर्च का उद्देश्य नेपोलियन थ्योरी की जांच करना था। यह एक मशहूर फ्रांसीसी नेता के नाम पर चला आ रहा मिथक है। जिसकी ऊंचाई 5 फीट 2 इंच थी लेकिन उसे बेहद ही आक्रामक माना जाता था। उसने आक्रामक रूप से सत्ता हासिल करने की कोशिश की थी। अब इस रिपोर्ट में इस मिथक को कहीं ना कहीं सच्चा माना गया है।

ऐसे में रिपोर्ट के मुताबिक शारीरिक रूप से जब कोई इंसान हाइट में काम होता है तो वह प्रभावशाली नहीं होता। ऐसे में उसे वह मनोवैज्ञानिक रूप से खुद को प्रभावशाली और ताकतवर दिखाने की कोशिश करता है और अपनी कमी की भरपाई का प्रयास करता है। रिपोर्ट के मुताबिक छोटा कद के लोगों के लिए ज्यादा प्रभावशील दिखने की कोशिश में दूसरे कई लोग उन्हें ज्यादा आकर्षक और बलवान समझ सकते है।

छोटे कद के लोग खुद को ज्यादा ही प्रभावशाली और ताकतवर दिखाने की कोशिश में रहते हैं। जितने वह असल जीवन में नहीं होते हैं, वह उससे ज्यादा ताकतवर बनने का दिखावा करते हैं। ऐसे में इस रिपोर्ट में छोटे कद के लोगों की शख्सियत से छिपे कई राज बताए गए हैं। जिसमें रिसर्च के दौरान कई चौंकाने वाले खुलासे भी हुए हैं।

Exit mobile version