Chhattisgarh Weather : छत्तीसगढ़ में शुक्रवार और शनिवार को मौसम में एक बार फिर से बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। मौसम विभाग के अनुसार अगले 5 दिनों तक दक्षिण छत्तीसगढ़ के जिलों में बारिश की तीव्रता में वृद्धि होने की संभावना है। 18 जुलाई से उत्तरी छत्तीसगढ़ में बारिश की तीव्रता में कमी आ सकती है।
आज शुक्रवार को राज्य के 15 से अधिक जिलों में आकाशीय बिजली गिरने सहित 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से हवा चल सकती है। हल्की से मध्यम बारिश के साथ ही कहीं-कहीं भारी बारिश का भी अलर्ट जारी किया गया है। रायपुर में आकाश में बादलों की आवाजाही जारी रहने वाली है।
सात जिलों में हल्की बारिश की चेतावनी जारी
साथ ही सात जिलों में हल्की बारिश की भी चेतावनी जारी की गई है। मेघ गर्जन की संभावना बन रही है। अधिकतम तापमान 34 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है। जिन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। उनमें धमतरी, बालोद, राजनादगांव, गरियाबंद, महासमुंद, रायपुर, बलौदा बाजार, बस्तर, कांकेर, कोंडागांव और नारायणपुर को शामिल किया गया है।
भारी बारिश की चेतावनी
इसके अलावा कबीरधाम, बेमेतरा, दुर्ग, रायगढ़ में भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग ने चेतावनी देते हुए कहा कि अचानक तेज हवा चल सकती है। इसके साथ ही आकाशीय बिजली गिरने के साथ ही माध्यम से भारी बारिश के आसार बन रहे हैं। मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिण पूर्व उत्तर प्रदेश पर बने निम्न दबाव के क्षेत्र के कारण मौसम में परिवर्तन हो रहा है।
मानसून रेखा अभी बीकानेर, दतिया, पूर्वी मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश होते हुए पूर्वोत्तर बंगाल की खाड़ी तक फैली है। ऐसे में छत्तीसगढ़ सहित अन्य क्षेत्रों में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।राज्य में अब तक 419.02 मिली मीटर औसत बारिश रिकॉर्ड की गई है। सबसे ज्यादा बारिश बलरामपुर में रिकॉर्ड की गई है जबकि सबसे कम बारिश बेमेतरा में देखने को मिली है।