Site icon Ghamasan News

फटाफट निपटा लें सारे काम, 22 से 25 मार्च तक लगातार चार दिन बंद रहेंगे बैंक, सामने आई ये बड़ी वजह

Bank Strike

Bank Strike

Bank Strike : यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के बैनर तले सभी राष्ट्रीयकृत बैंकों की राष्ट्रव्यापी हड़ताल 24 और 25 मार्च को आयोजित की जाएगी। मध्यप्रदेश सहित देशभर के सरकारी बैंकों की यह हड़ताल सोमवार और मंगलवार को होगी। इसके अलावा, 22 फरवरी को महीने का चौथा शनिवार और 23 फरवरी को रविवार होने के कारण सरकारी बैंकों में लगातार चार दिन का अवकाश रहेगा।

24-25 मार्च को राष्ट्रव्यापी आंदोलन

हड़ताल की तैयारियों को लेकर यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के सभी घटक दलों के वरिष्ठ पदाधिकारियों की बैठक मंगलवार को एसबीआई अधिकारी संघ के सिटी सेंटर स्थित कार्यालय में संपन्न हुई। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि 21 फरवरी को सभी बैंक अधिकारी और कर्मचारी सरकार की जनविरोधी, कर्मचारी विरोधी गतिविधियों का विरोध करेंगे। इस दिन शाम 5:30 बजे पीएनबी की साडा शाखा सिटी सेंटर पर बैंकों की विभिन्न यूनियन आक्रोश प्रदर्शन करेंगी।

इसके साथ ही, यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन की बैठक में सर्वसम्मति से यह भी निर्णय लिया गया कि एसबीआई अवार्ड स्टाफ के उप महासचिव शैलेश कुमार, पीएनबी से देवव्रत सिकरवार और बीओआई से सौरभ सिकरवार को सह संयोजक मनोनीत किया गया।

Exit mobile version