Indore News : बेस्ट प्राइस सील, कर्मचारियों को बुला कर अंदर जारी थी पैकिंग

Shivani Rathore
Published on:

इंदौर : जिले में कोरोना महामारी ने आतंक मचा रखा है, जिसके चलते लॉक डाउन है। बावजूद उसके आज राऊ स्थित बेस्ट प्राइस खुली हुई पाई गई जिसमें किसी भी तरह के कोरोना प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया जा रहा था।

इसकी जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन की टीम ने आज सुबह राऊ स्थित बेस्ट प्राइज पर छापामार कार्यवाही की। इस दौरान यहाँ बेस्ट प्राइज के 8 से 9 कर्मचारी दुकान खोलकर सामानों की पैकिंग कर रहे थे। सूत्रों के मुताबिक़ इसे अधिकारियों ने आगामी 7 दिनों के लिए इसे सील कर दिया है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रशासन को सुचना मिली थी कि बेस्ट प्राइज पर कर्मचारियों को बुला कर अंदर माल की पैकिंग कराई जा रही है, जिसके चलते यह कार्यवाही की गई ।

इतना ही नहीं आपको बता दे कि सूचना मिलने पर तहसीलदार रेखा सचदेवा के नेतृत्व में टीम अचानक पहुंची तो वहां उपस्थित कर्मचारी घबरा गए। पूछताछ में पता चला कि किराना सामान ग्राहकों को होम डिलीवरी करने के लिए ले जाने वाले थे।