बीते कुछ दिनों में देश के अलग-अलग इलाकों से पालतू कुत्तों का आतंक देखने को मिल रहा है। एक दो दिन के अंतराल में देश के किसी इलाके से पालतू कुत्तों के द्वारा बुरी तरह से लोगों को काटनेके की घटनाएं हुई हैं। अब इसी क्रम में मुंबई महाराष्ट्र से एक जर्मन शेफर्ड कुत्ते के द्वारा एक बिल्डिंग की लिफ्ट में जोमैटो (Zomato) एक डिलीवरी बॉय के प्रायवेट पार्ट पर काटने का मामला सामने आया है।
अस्पताल में चल रहा है डिलीवरी बॉय का इलाज
जानकारी के अनुसार मुंबई में जोमैटो के डिलीवरी बॉय को लिफ्ट में जर्मन शेफर्ड कुत्ते के द्वारा प्राइवेट पार्ट पर काटने की घटना 28 अगस्त की बताई जा रही है। इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। डिलिवरी बॉय की नाम नरेंद्र पेरियार पता चला है। नवी मुंबई के एक निजी अस्पताल में उक्त डिलीवरी बॉय नरेंद्र का इलाज चल रहा है, जबकि कुत्ते के मालिक का अभी पता नहीं चल सका है।
लखनऊ में ले ली थी पिटबुल ने अपनी मालकिन की जान
गौरतलब है कि पालतू कुत्तों के द्वारा लोगों को काटने की यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी कई घटनाएं इस तरह की देश के अलग-अलग हिस्सों में घटित हुई हैं। जिनमें सबसे ज्यादा दर्दनाक घटना उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हुई थी, जहां एक पालतू पिटबुल डॉग ने अपनी बुजुर्ग मालकिन को बुरी तरह से नोच-नोच के मार डाला था। इसके अलावा अभी कुछ दिन पहले गाजियाबाद में भी एक लिफ्ट में कुत्ते के द्वारा एक बच्चे को बुरी तरह से काटा गया था। इसके आलावा नोएडा में भी करीब बीस दिन पहले एक डिलीवरी बॉय को कुत्ते ने बुरी तरह से काट कर घायल कर दिया था।