“FAUG” आया मैदान में, 24 घंटे में 3 लाख बार हुआ डाउनलोड, जानें लोगों के रिव्यू

Akanksha
Published on:

नई दिल्ली। काफी इंतजार के बाद 26 जनवरी पर FAUG मोबाइल गेम लॉन्च हुआ। लेकिन अभी तक ये गेम पूरा नहीं हो पाया है, इस गेम में तीन मोड्स है जिसमे से एक ही मोड खेला जा सकता है और बाकि दो कमिंग सून है। वही 24 घंटे में FAUG (Fearless and United Guards) को गूगल प्ले स्टोर से लगभग 3 लाख बार डाउनलोड किया गया है। उल्लेखनीय है कि ये गेम अभी सिर्फ गूगल प्ले स्टोर पर ही है यानी इसे फिलहाल सिर्फ एंड्रॉयड में ही खेला जा सकता है।

हालांकि आने वाले समय में कंपनी इसे iOS पर भी लॉन्च हो सकता है। वही अगर रेटिंग की बात की जाये तो गूगल प्ले स्टोर पर इस गेम को मिक्स्ड रिव्यूज मिल रहे हैं। वही कुछ यूजर्स गेम में ग्लिच आने की शिकायत कर रहे हैं तो वही कुछ इसे शानदार ग्राफिक्स वाला गेम बता रहे हैं। वही कुछ गेमर्स का मानना है कि इस तरह के गेम में किसी तरह की बंदूक का न होना इसे फीका बनाता है और इस तरह ये पबजी का मुकबाला नहीं कर सकता है। लेकिन ट्रेलर के गेम प्ले में वेपन्स दिखाए गए थे।

कुछ लोगों के रिव्यू पर nCore गेमिंग ने रिप्लाई भी किया और कहा है कि कंपनी इसे लगातार बेहतर करने पर काम कर रही है। आने वाले समय में इसे और भी इंप्रूव किया जा सकता है। हालांकि अभी तक कंपनी ने इस गेम के दो मोड्स कब आएंगे इसका कोई टाइमलाइन नहीं दिया है। अभी ये भी साफ नहीं है कि ये आईफोन यूजर्स के लिए iOS ऐप स्टोर में कब से उपलब्ध कराया जाएगा।