खरगोन कलेक्टर के सास-ससुर कोरोना पॉजिटिव

Akanksha
Published on:
Corona Virus

इंदौर: इंदौर संभाग में खरगोन के कलेक्टर गोपाल चंद्र डाड के सास ससुर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बता दे कि कलेक्टर डाड के घर काम करने वाली मेट सर्वेंट पॉजिटिव होने के बाद कलेक्टर के परिवारजनों, बंगले में रहने वाले और काम करने वाले सभी स्टाफ के सेम्पल लिए गए जिसमें कलेक्टर के 71वर्षीय ससुर और 65 वर्षीय सास पॉजिटिव पाए गए है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कलेक्टर निवास को कंटेनमेंट एरिया घोषित कर दिया गया है कलेक्टर निवास स्थान को दो भाग में बदला गया है। कलेक्टर एक कमरे में रहकर निवास स्थित ऑफिस से ही आवश्यक शासकीय कार्य संचालित करेंगे। कलेक्टर डाड 7 दिनों के क्वॉरेंटाइन में रहकर कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करेंगे।