इंदौर : गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने 12 जुलाई से गुम बालिका के मिल जाने पर उसके अभिभावकों को बधाई दी है। डॉ. मिश्रा का छात्रा के अभिभावकों ने दूरभाष पर आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पुलिस द्वारा तत्परतापूर्वक की गई कार्यवाही से ही यह संभव हो सका है।
उल्लेखनीय है कि इंदौर के सत्यसांई स्कूल की छात्रा के लापता होने पर परिजनों ने पुलिस एवं गृह विभाग से अतिशीघ्र बालिका को ढूंढ निकालने का अनुरोध किया था।